मूर्ति स्थापना के साथ घुमारवी में शुरू हुआ 11वां गणेश उत्सव

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

घुमारवीं में हर वर्ष की भांति मनाया जाने वाला गणेश उत्सव का रंग कोरोना वायरस के चलते फीका ही शुरू हुआ है तथा इस बार यह घर में ही मनाया जा रहा है। घुमारवीं बस स्टैंड के साथ सैनिक विश्राम गृह के साथ ही यह उत्सव मनाया जा रहा है तथा इस उत्सव को लेकर हर बार भक्तों का खासा उत्साह देखने को मिलता था, पर कोरोना वायरस के चलते इस बार बिल्कुल संक्षिप्त रूप से मनाया जा रहा है।

यह गणेश उत्सव 22 तारीख से लेकर 31 तारीख तक मनाया जाएगा तथा यह पहले लोगों के सहयोग से मनाया जाता था, पर इस बार ऊं साईं ज्यूलर्ज के मालिक विशाल सोनी के द्धारा ही मनाया जा रहा है। जानकारी देते हुए विशाल सोनी ने बताया कि गणेश उत्सव मे सुबह और शाम प्रतिदिन आरती की जाएगी तथा मूर्ति विसर्जन 31 तारीख को लहूणू बिलासपुर में किया जाएगा। इस मौके पर विशाल सोनी, कविता, शिवम, सोनू, सुरेंद्र, भूरा व संजीव मौजूद रहे हैं।