जमीन खरीद मामला: मंत्री पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच करवाएं सीएम: संजय चौहान

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

सीपीआईएम नेता संजय चौहान ने कहा है कि उनकी पार्टी प्रदेश में बीजेपी सरकार के एक मंत्री पर तथाकथित जमीन खरीद के लगे आरोपों पर मुख्यमंत्री से इसकी निष्पक्ष जांच तथा मंत्री को तुरंत पद से हटाने की मांग करती है। उन्होंने कहा कि जब तक मंत्री पद पर आसीन है, तब तक इस मामले में निष्पक्ष जांच की अपेक्षा ही नहीं की जा सकती है और न ही इस प्रकार के आरोपों के चलते मंत्री पद की गरिमा बनी रह सकती है।

चौहान ने कहा कि पिछले कुछ समय से प्रदेश में बेनामी जमीन सौदों व जमीन की खरीद में राजस्व कानूनों के उलंघन के कई मामले सामने आए हैं। जिनमें काफी मामले ऐसे भी है, जहां सत्ता के करीबी व अन्य राजनीतिक पहुंच के प्रभावशाली लोग व उनके परिवार के लोगो व संबंधियों पर भी जमीन खरीद में कानूनों की उल्लंघना के आरोप लगें हैं तथा इनमें से कुछ मामलो में न्यायालय में भी मुकदमे चले हैं, परंतु सरकार इन मामलों पर संजीदा नहीं है और प्रदेश में बेनामी जमीन के सौदों व राजस्व कानून के उल्लंघन के इन मामलों पर कोई भी उचित कार्यवाही नहीं कर रही है, जिससे आज प्रदेश में ज़मीन व अन्य संसाधनों पर राजनीतिक व आर्थिक रूप से प्रभावशाली लोगों का कब्जा हो रहा है और गरीब को दबाव या गरीबी के कारण अपनी जमीन ऐसे लोगों को बेचने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान बीजेपी सरकार जब से बनी है व प्रदेश में निवेश के नाम पर इन्वेस्टर मीट जैसे आयोजन कर जमीन व भू-राजस्व कानूनों में संशोधन कर प्रदेश के संसाधनों जिनमें जमीन, जल व जंगल सम्मिलित हैं। अमीरों व कॉरपोरेट घरानों को सौंपने का काम कर रही है। एक ओर प्रदेश की गरीब जनता यदि सरकार से अपनी रोजी रोटी के लिए ज़मीन की मांग करती हैं, तो सरकार इस मांग को बिल्कुल ही नजरअंदाज कर देती है।

दूसरी ओर सरकार बड़े पूंजीपतियों व अमीर लोगों को प्रदेश की जनता के संसाधन कानून में फेरबदल कर इनको सौंपने का काम कर रही है। उन्होने कहा कि सीपीएम मांग करती है कि मंत्री व अन्य सत्ता पक्ष के लोगो तथा अन्य जिन भी लोगो के विरुद्ध गैर कानूनी रूप से जमीन खरीद व अन्य भू-राजस्व कानूनो के उल्लंघना के आरोप लगें हैं। इनकी निष्पक्ष जांच कर इन पर कानूनी कार्यवाही की जाए।