गुरू द्रौणाचार्य कॉलेज .. विश्व की पहली नर्स फ्लोरेस के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षु नर्सों ने सेवा करने की शपथ ली

उज्जवल हिमाचल । योल
अन्तराष्ट्रीय नर्सिग सप्ताह पर गुरू द्रौणाचार्य कॉलेज  आफ नर्सिंग योल छावनी में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें भाषण ,कविता लेखन और पोस्टर मेकिंग  का आयोजन किया गया । इससे पूर्व प्रशिक्षु नर्सो ने विश्व की पहली नर्स फ्लोरेस नाइटिंगेल की के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर अपने नर्सिंग प्रोफेसन के प्रति समर्पित कर सेवा करने की शपथ ली । कालेज के प्राचार्य राम कुमार गर्ग ने बताया कि  कोरोना के कारण पूरे सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में आने लाइन ओर आफ लाईन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा । वुधवार को छात्रावास में रह रही प्रशिक्षु नर्सो ने पोस्टर मेकिंग में वीएससी की अर्शिता ने पहला स्थान ,जीएन,एम की नीतू दुसरे तथा एम,एस,सी की स्मृति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।इसी तरह भाषण प्रतियोगिता में एम,एस,सी की गीतांजलि ने पहला ,जी,एन,एम की अमर वीर ने दुसरा तथा शवनम ओर शताशु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया  ।इस मौके पर कालेज प्रवन्धन कू डा० राजीव शर्मा ललित शर्मा वीं एन रैणा ,वीएल मराठा मौजूद रहे ।।