लेदा में कार्यरत नर्सिंग स्टॉफ को किया सम्मानित

उमेश भारद्वाज। मंडी

बुधवार को विश्व नर्सिंग दिवस के मौके पर हिमाचल प्रदेश मजदूर संघ द्वारा हिमाचल में नर्सिंग स्टॉफ को सम्मानित किया। हिमाचल प्रदेश परिवहन मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री हरीश पराशर अतिरिक्त महामंत्री कुलदीप ठाकुर ने बताया कि कोरोना महांमारी के दौरान जब प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगा है सब कुछ बंद पड़ा है, तब भी हमारे ये कोरोना वॉरियर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में जिस तरह अपनी व अपने परिवार की परवाह किये बिना ये लोग अपना कार्य कर रहे हैं वो अत्यंत प्रसंसनीय है। इस विश्व नर्सिंग दिवस के मौके पर मजदूर संघ ने निर्णय किया है कि समूचे देश मे उनका संघ इस नर्सिंग स्टॉफ का मनोबल बढ़ाने व उनका धन्यवाद करने का प्रयास करेगा। इसके तहत हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के महामंत्री हरीश पराशर, अतिरिक्त महामंत्री कुलदीप ठाकुर, सुंदरनगर क्षेत्र के प्रधान देवी सिंह, मंडी मण्डल के महामंत्री मोती राम ने पीएचसी लेदा में कार्यरत नर्सिंग स्टॉफ को सम्मानित किया। पीएचसी लेदा में मौजूद फीमेल हेल्थ वर्कर आरती, मीना, कृष्णा, पूनम तथा सीएचओ उषा व विपाशा के अलावा एमओ इंचार्ज डॉ नवीन परमार मौजूद रहे।