कोरोना : शादी में खाना बनाने के लिए बुलाई महिला का पति पॉजिटिव, दूल्हे के रिश्तेदारों समेत कई लोगों में दहशत का माहौल

उज्जवल हिमाचल । नादौन

उपमंडल की वल्डूहक पंचायत के कोहाल गांव में कोरोना का कहर बरपा है। यहां बुधवार को 20 से अधिक मामले एक साथ आए हैं। जिनमें से अधिकतर कुछ दिनों पूर्व यहां हुए एक विवाह समारोह से संबंधित हैं, संक्रमित लोगों में दूल्हे सहित उसके परिजन भी हैं। वर्तमान समय में पंचायत में 26 लोग एक्टिव हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 1 मई को कोहाल गांव में एक विवाह समारोह का आयोजन हुआ। परिजनों ने घर में भोजन पकाने के लिए एक महिला को पहले ही बुला लिया था, जो घर में एकत्रित हुए रिश्तेदारों को भोजन बनाने का कार्य कर रही थी।

इसी दौरान इस महिला का पति करोना जांच में संक्रमित पाया गया। जैसे ही इसका पता चला परिजनों ने उसे तुरंत घर वापस भेज दिया। इसके बाद 10 मई को जब विवाह वाले घर में घरवालों तथा इस विवाह में भाग लेने वालों के सैंपल हुए। इनकी बुधवार को आई रिपोर्ट में पंचायत के 21 लोग संक्रमित पाए गए।

जिनमें करीब दो दर्जन लोग विवाह में भाग लेने वाले या दूल्हे के रिश्तेदार निकले हैं। अब विभाग लिस्ट तैयार करने में जुटा है ताकि संक्रमित आए लोगों के प्राथमिक संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा सके। गौर हो कि पंचायत में इस समय 26 लोग संक्रमित हैं इससे पूर्व पिछले कुछ दिनों में 10 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए थे, जो अब आइसोलेशन से बाहर आ चुके हैं।अचानक संक्रमितों की संख्या बढ़ जाने से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इस संबंध में पंचायत प्रधान निंम्मो देवी तथा उप प्रधान सरवन सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर आगामी कार्यवाही की जा रही है।

 

प्रशासन ने गंदे पानी की निकासी तथा अन्य समस्याओं का जायजा लिया

उज्जवल हिमाचल । नादौन
शहर में चल रहे सीवरेज कार्य के दौरान लोगों को आ रही समस्याओं का जायजा लेने हेतु जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता राकेश ठाकुर ने कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान विभाग के अन्य अधिकारीयों सहित नगर पंचायत अध्यक्ष तरुण कपिल, उपाध्यक्ष योगराज, पार्षद सुमन कुमारी तथा शहरी इकाई भाजपा अध्यक्ष राजकुमार भी उपस्थित रहे। टीम ने सबसे पहले वार्ड 1 में अस्पताल मार्ग व गुरुद्वारा मार्ग पर खुदाई के कारण बंद पड़े गंदे पानी की निकासी तथा अन्य समस्याओं का जायजा लिया। राकेश ठाकुर ने मौके पर ही आदेश देकर गंदे पानी की निकासी तुरंत बहाल करने के आदेश दिए। इसके उपरांत वार्ड दो में पत्तन बाजार से लेकर चौगला तक गंदे पानी की निकासी बहाल करने के भी आदेश दिए। वहीं इसी स्थल पर नाली के साथ डाली गई पेयजल पाइप को भी गहरा करने के आदेश दिए गए। यहां लोगों ने शिकायत करते बताया कि यह पाइप सड़क की सतह से मात्र करीब 4 इंच तक ही गहरी डाली गई है, जबकि इसे कम से कम 10 इंच तक डाला जाना था। सत्तह के करीब होने के कारण यहां वाहनों की आवाजाही से रोजाना लोगों के घरों को दिए गए कनेक्शन टूट रहे हैं, जिसे लेकर लोगों में काफी रोष था। वहीं खुदाई के कारण बंद पड़े अस्पताल मार्ग के चलते वैकल्पिक मार्ग पर लग रहे जाम के समाधान हेतु उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को पुलिस से गृह रक्षक जवानों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा। गौर हो कि नगर पंचायत अध्यक्ष तरुण कपिल ने भी पिछले दिनों सीवरेज के कारण आ रही समस्याओं के समाधान हेतु विभाग को पत्र लिखा था। इस अवसर पर एसडीओ राकेश सोनी, कुलदीप सिंह, सुरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे। इस संबंध में राकेश ठाकुर ने आश्वासन दिया कि बताई गई समस्याओं के समाधान हेतु निर्देश दे दिए गए हैं।

 

नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स की नादौन इकाई ने बीएमओ नादौन डॉ अशोक कौशल से मुलाकात की

उज्जवल हिमाचल । नादौन
पत्रकारों को कोरोना वारियर घोषित करने के उपरांत नादौन उपमंडल में उनके वैक्सीनेशन हेतु नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स की नादौन इकाई अध्यक्ष निष्पक्ष भारती की अगुवाई में पत्रकारों ने बीएमओ नादौन डॉ अशोक कौशल से मुलाकात की। इस दौरान वीरेंद्र गोस्वामी, डॉ पंकज राणा, पंकज वर्मा, अनुज शर्मा, मुकुंद शर्मा, महेश कपिल, अजय शर्मा शमन कुमार आदि उपस्थित रहे। इस दौरान उपमंडल भर में मीडिया से जुड़े लोगों की वैक्सीनेशन पर चर्चा की गई, जिसमें तय हुआ कि धनेटा, कागूं, गलोड तथा नादौन हस्पताल में अपनी सुविधा अनुसार मीडिया कर्मी वैक्सीन लगवा सकते हैं। वहीं जो पत्रकार नादौन हस्पताल में आना चाहते हैं वह आगामी शनिवार को वैक्सीन लगवा सकते हैं। सभी मीडिया कर्मियों को अपने-अपने जिला ब्यूरो से फोटोयुक्त प्रमाणपत्र लाना आवश्यक होगा। भारती ने मीडिया कर्मियों से आग्रह किया है कि जो लोग नादौन हस्पताल आना चाहते हैं वह शनिवार को प्रमाण पत्र लाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं और किसी भी समस्या के लिए डॉक्टर पंकज राणा, वीरेंद्र गोस्वामी व पंकज वर्मा से संपर्क कर सकते हैं। इस संबंध में डॉ अशोक उसने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए प्रमाण पत्र आवश्यक होगा। उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।