रोगी कल्याण समिति का 15.35 लाख का बजट पारित

एसके शर्मा। हमीरपुर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गलोड़ में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता एसडीएम नादौन विजय धीमान ने की। इस दौरान पिछली रोगी कल्याण समिति की बैठक में पारित कार्यों पर चर्चा की गई। बीएमओ डॉ. सुनील कुमार गौतम नेे बताया कि पिछले वर्ष आरकेएस में 1,88,700 रुपए खर्च किए गए। बैठक में आगामी वर्ष में किए जाने वाले कार्यों में अस्पताल के वाहनों को खड़ा करने के लिए शेड, रोगियों के साथ आने वाले लोगों को शेड के निर्माण पर भी चर्चा की गई।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

इसके साथ ही चिकित्सकों के कमरे में एसी लगाना, अस्पताल में दांतों के एक्स-रे कंप्यूटर लगाने का भी निर्णय लिया गया। वर्ष 2020-2021 के लिए गलोड़ रोगी कल्याण समिति का 15,35,560 रुपए का बजट पारित किया गया।

एसडीएम विजय धीमान ने बीएमओ कार्यालय का दौरा कर वहां पर पाई गई कमियों को ठीक करने की हिदायत दी। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी शौचालयों के साथ हर कमरे का बारीकी के साथ निरीक्षण किया। कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में लाइटों को ठीक करें व सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि रोगियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए।

इस अवसर पर डॉ. मोहित डोगरा, जिला परिषद सदस्य बिहारी लाल शर्मा, ग्राम पंचायत प्रधान कमलजीत, तहसील कल्याण अधिकारी सुभाष कौशल, एनजीओ प्रधान देशराज शर्मा, मिलख राज, मनोज कुमार, स्वास्थ्य शिक्षक नरेश कुमार व कुशलो देवी सहित अन्य उपस्थित रहे।