केरल क्रैश लैंडिंग : ब्लैक बॉक्स से खुलेगा हादसे का राज

उज्जवल हिमाचल। डेस्क..

केरल में हुए विमान हादसे के बाद अब ये पता लगाने की कोशिशें हो रही हैं कि आखिर क्रैश से पहले क्या हुआ था। ब्लैक बॉक्स से काफी हद तक जानकारी मिल जाएगी, लेकिन उससे पहले रियल टाइम एयर ट्रैफिक से भी काफी कुछ पता लगाने की कोशिश हो रही है। रीयल टाइम एयर ट्रैफिक दिखाने वाली वेबसाइट जैसे लाइट राडार 24 से मिली जानकारी से एक बात साफ हो रही है कि जिस लैंडिंग के बाद हादसा हुआ, वह दूसरी लैंडिंग थी।

केरल में हुए विमान हादसे ने सभी देशवासियों को झकझोर कर रख दिया है। शुक्रवार को केरल के कोझिकोड में वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से 190 लोगों को ला रहा एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान कोझीकोड के कारीपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त फिसल गया और फिसलने के बाद विमान एयरपोर्ट से सटी घाटी में करीब 50 फीट गहरी खाई में गिरकर दो हिस्सों में टूट गया। इस घटना में विमान के पायलट समेत 20 लोगों की मौतें हुई हैं, जबकि कई यात्री घायल हुए हैं। जब इस घटना की तस्वीरें सामने आईं तो मंजर हैरान करने वाला था। विमान में 10 बच्चे और चालक दल के चार सदस्य भी शामिल थे। विमान में 54 ऐसे लोग थे घूमने के लिए दुबई गए थे और कोरोना संक्रमण के कारण वहीं फंसे रह गए थे। 6 लोग वो थे जो मेडिकल कारणों की वजह से और तीन शादी के लिए भारत आ रहे थे। विमान में 26 यात्री ऐसे थे जिनकी नौकरी चली गई थी और 28 ऐसे थे जिनका वीजा एक्सपायर हो गया था।

  • एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेसटिगेशन ब्यूरो करेगा जांच

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया है कि इस मामले की जांच एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेसटिगेशन ब्यूरो की दो टीमें करेंगी, जो घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। इसके अलावा अपने ताजा बयान में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि मुंबई और दिल्ली से यात्रियों और उनके परिजनों के लिए खास विमानों की व्यवस्था की गई है।