MC शिमला के बेड़े में शामिल हुए 15 कूड़ा एकत्रीकरण वाहन, शहर की स्वच्छता में मिलेगी मदद

उज्जवल हिमाचल। शिमला

शिमला शहर को और स्वच्छ बनाने के मकसद से नगर निगम शिमला ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 15 कूड़ा एकत्रीकरण वाहन बेड़े में शामिल कर लिए हैं। जिससे अब हर वार्ड में एक-एक कूड़ा एकत्रीकरण वाहन हो गया है। 5 करोड़ रुपए से अधिक राशि से नगर निगम ने 15 वाहन खरीदे हैं। जिन्हें आज मुख्यमंत्री ने रिज से हरी झंडी दिखाकर वार्डों के लिए रवाना किया।

वाहनों को रवाना करने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत में शहर विभिन्न प्रोजेक्ट्स चल रहे जिससे शहर की सूरत बदल रही है।आज नगर निगम के बेड़े में 15 कूड़ा एकत्रीकरण वाहन शामिल किए गए हैं जिससे शहर में कूड़ा को उठाने मदद मिलेगी। कई बार बंदर कूड़े को इधर-उधर फेंक देते थे जिससे काफ़ी परेशानी होती थी लेकिन अब हर वार्ड का अपना वाहन होने से कूड़ा इधर-उधर बिखरा नहीं मिलेगा।

इस मौके पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, नगर निगम शिमला मेयर सत्या कौंडल और अन्य पार्षद भी मौजूद रहे।