पंचायत के 150 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

अरुण पठानिया। देहरी

उपमंडल फतेहपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बतराहण (बड़ी) में पंचायत के 150 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। यह कैंप ग्राम पंचायत बतराहण (बड़ी) की प्रधान अनीता देवी द्वारा लगवाया गया। प्रधान अनीता देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी पंचायत में 45 वर्ष के ऊपर वाले 150 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया है और मैं लोगों को यह संदेश देना चाहती हूं कि इस कोरोना वायरस से अपना बचाव करें।

इस मौके पर हिन्दू जागरण मंच बेटी बचाओ आयाम प्रांत प्रमुख व बड़ी-बतराहन पंचायत के स्थाई निवासी प्रदीप चिब ने पंचायत के प्रांगण में आयोजन किया वैक्सीनेशन कैंप, 150 लोगों ने भाग लिया। कोरोना महामारी से जहां कुछ दिन पहले लोगों में राहत महसूस की थी। वहीं, कोरोना फिर से एक बात अपने पैर पसार रहा है, लेकिन अब गनीमत इतनी है कि वैक्सीनेशन का दौर शुरू हो गया है, लेकिन लोगों में अभी भी वैक्सीनेशन करवाने हेतू संशय बना हुआ है।

हिन्दू जागरण मंच बेटी बचाओ आयाम प्रांत प्रमुख व बड़ी-बतराहन पंचायत के स्थाई निवासी प्रदीप चिब (कुका) ने आज अहम भूमिका निभाते हुए अपनी पंचायत बतराहन के प्रांगण में कोरोना वैक्सीनेशन उत्सव का आयोजन किया। इसमें लगभग 150 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया। इस संबंध में अपने विचार रखते हुए प्रदीप चिब (कुका) ने बताया कि कोरोना महांमारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन एक अच्छी शुरुआत है और हम सभी को कोरोना वायरस को रोकने के लिए इस अभियान में हिस्सेदार बनना चाहिए।

इसके अतिरिक्त उन्होंने इस अभियान का सारा श्रेय पंचायत प्रधान अनीता देवी व पंचायत के प्रतिनिधि, वार्ड पंच प्रतिभा धीमान, अभिषेक धीमान, मंगल सिंह, कंचन देवी, आरती देवी, पूनम देवी व शशि बाला को देते हुए कहा कि सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए घर घर जाकर तथा दूरसंचार के द्वारा लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर डॉक्टर राकेश कुमार, हेल्थ वर्कर्स सुनीता (CHO) और आशा वर्कर लक्ष्मी देवी, आरती देवी, लवली और स्थानीय गांववासी कोरोना टीका लगवाने के लिए उपस्थित रहे।