श्रीश्री 1008 मंहत शिवगिर जी महाराज की 17वीं पुण्य तिथि 19 फरवरी को

एसके शर्मा । हमीरपुर
उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध के श्रीश्री 1008 समाधीलीन मंहत शिवगिर जी महाराज की 17वीं पुण्यतिथि 19 फरवरी शुक्रवार को मनाई जाएगी। 19 फरवरी को देश विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु महंत श्रीश्री 1008 राजेंद्र गिरि के आश्रम में जुटेंगे। इस अवसर पर दियोटसिद्ध में मंहत निवास पर अखंड भण्डारे का आयोजन भी किया जाएगा। महंत राजिंद्र गिरी जी ने बताया कि 19 फरवरी को होने वाली बरसी में विभिन्न मठों व मंदिरों के महंतों व संतों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है।

महंत श्रीश्री 1008 राजेंद्र गिरि ने बताया कि 19 फरवरी शुक्रवार को सुबह 10 बजे संत समाज की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके उपरांत भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रीश्री 1008 समाधीलीन मंहत शिवगिर जी महाराज की पुण्यतिथि पर बाबाजी की चौकी का आयोजन किया जाता था, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते पुण्य तिथि पर बाबा जी की चौकी का आयोजन नहीं किया जा रहा है। गौर रहे कि महंत श्रीश्री 1008 राजिंद्र गिरी जी महाराज के आवास पर हर साल महंत शिव गिरी जी की बरसी बड़ी श्रद्धापूर्वक मनाई जाती है। इस बरसी मेले में हर वर्ष हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के अलावा देश व विदेश से श्रद्धालुओं का भारी हजूम उमड़ता है। इसके अलावा महंत राजिंद्र गिरी जी के शिष्य व अनुयायी बरसी मेले में विशेष तौर पर देश व विदेश से पहुंचते हैं। महंत राजिंद्र गिरी जी महाराज ने लोगों से इस बरसी मेले में पहुंचकर पुण्य का भागीदार बनने का आह्वान किया है।