मैरिज हॉल में नहीं पहुंचा निलंबित एसडीएम पिंकी मीणा का जज दूल्हा

मीडिया कवरेज से बचने के लिए सादे समारोह में हुई शादी

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

घूसखोरी की आरोपी निलंबित एसडीएम पिंकी मीणा ने बसंत पंचमी के मौके पर जज नरेंद्र कुमार से शादी रचा ली। हालांकि यह शादी उतनी धूमधाम से नहीं हो सकी, जितनी वधू पक्ष ने तैयारियां की थीं। 16 फरवरी को शादी के लिए मैरिज हॉल एकदम सजकर तैयार था, लेकिन तभी पता चला कि बारात यहां नहीं आएगी। इसके बाद यह शादी सादे समारोह में पिंकी मीणा के घर पर ही हुई। कहा यह भी जा रहा है कि मीडिया कवरेज से बचने के लिए यह फैसला लिया गया।

हालांकि अब तक इस पर वर या वधू पक्ष का बयान सामने नहीं आया है। यूं तो हर साल बसंत पंचमी के मौके पर हजारों शादियां होती हैं, लेकिन पिंकी मीणा की शादी खास चर्चा में रही है। पिंकी मीणा को शादी के बाद एक बार फिर से 21 फरवरी को जेल में सरेंडर करना है। वह राजस्थान हाई कोर्ट से 10 दिन की जमानत मिलने पर बाहर आई थीं। रिहाई के बाद 11 फरवरी को पीले चावल की रस्म हुई थी और फिर 12 तारीख को बान सांकड़ी की रस्म अदा की गई।

वहीं प्रेम के पर्व कहे जाने वाले वैलेंटाइन डे के मौके पर लगन टीका हुआ था। इसके बाद दौसा जिले में आयोजित शादी समारोह में पिंकी मीणा ने जज नरेंद्र कुमार का दामन थाम लिया। शादी के 5 दिन बाद एक बार फिर से वह जेल की सलाखों के पीछे चली जाएंगी। हालांकि 22 फरवरी को उनकी जमानत पर फिर सुनवाई है। ऐसे में इस बात पर नजर होगी कि कोर्ट की ओर से उन्हें राहत मिलती है या नहीं।