सरकार को भेजा सीवरेज प्लांट के लिए 18 करोड़ का एस्टीमेट : सत्ती

उज्जवल हिमाचल। ऊना

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा है कि संतोषगढ़ नगर परिषद के सीवरेज प्लांट के लिए 18 करोड़ रुपए का नया एस्टीमेट बनाकर सरकार को भेजा गया है। प्रदेश सरकार यह धनराशि जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएंगे ताकि यहां के निवासियों को सीवरेज की सुविधा मिल सके। सतपाल सिंह सत्ती ने मंगलवार को जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ संतोषगढ़ में सीवरेज निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संतोषगढ़ में सीवरेज निर्माण का कार्य लगभग 24 वर्ष पूर्व शुरू किया गया था तथा अब तक 35 प्रतिशत कार्य ही पूर्ण हो पाया है।

अब आबादी भी बढ़ी है तथा भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए नया एस्टीमेट तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि जोन बी में ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के लिए भूमि उपलब्ध नहीं थी, लेकिन अब 7 कनाल भूमि नगर परिषद के नाम ट्रांसफर करवाई गई है। छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष ने कहा कि जोन ए का ट्रीटमेंट प्लांट बनकर तैयार है, लेकिन यह लाइन के साथ जुड़ नहीं पाया है और क्योंकि बीच में कुछ स्थानीय निवासियों की मलकीयती भूमि आती है। जिसकी वजह से इस प्लांट ने कार्य करना आरंभ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि भूमि के अधिग्रहण के संबंध में स्थानीय निवासियों से बातचीत की जा रही है ताकि सबसे पहले जोन ए के ट्रीटमेंट प्लांट को शुरू किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी क्षेत्रों का समान विकास करवा रही है ताकि लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके।

इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग नरेश धीमान, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरपाल सिंह गोगी, नगर परिषद संतोषगढ़ की अध्यक्ष अमरावती, उप प्रधान गुरदेव सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता और वार्ड नंबर 8 के पार्षद भजन सिंह मान, वार्ड नंबर 5 की पार्षद निर्मला देवी, वार्ड नंबर 9 की पार्षद अंजना चब्बा, मनोनीत पार्षद लक्ष्मण सैनी, सुदर्शन पुरी, सोम नाथ सैनी, दीपक वासुदेवा, नगर भाजपा के महासचिव शिव कुमार कौशल शिवजी, सतपाल शर्मा, विक्रम चब्बा, राजन चब्बा, मेहर चंद, बिट्टू सैनी, मास्टर कश्मीरी लाल, अश्विनी चब्बा, अंकित कौशल, चंदन कौशल, तरुण पुरी, संजीव वर्मा, हर्ष अग्निहोत्री, शिव कुमार शर्मा, वरुण पराशर, संजीव सैनी, अमित चब्बा आदि उपस्थित थे।