शिक्षक भी घोषित हों कोरोना योद्धा : हीर

एसके शर्मा। हमीरपुर
प्रदेश के शिक्षकों को भी कोरोना योद्धा श्रेणी में शामिल किया जाए और पंचायत चुनावों में शिक्षकों की ड्यूटी न्यूनतम लगाई जाए। प्रदेश सरकार से यह अपील हि.प्र. राजकीय कला स्नातक संघ अध्यक्ष विजय हीर ने करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में हर जिला में समस्त विभागों से कर्मचारियों को यह अवसर मिलना चाहिए क्योंकि इस बार सामाजिक दूरी बनाए रखने और भीड़ घटाने के उद्देश्य से पोलिंग बूथों पर ज्यादा स्टाफ लगाना पड़ सकता है और ऐसे में अधिक स्टाफ की आवश्यकता पूर्ण करने के लिए समस्त विभागों से ही कर्मचारी लिए जाने चाहिए। हीर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कोरोना ग्रसित होने से संघ आहत है और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता है। देश की शिक्षा के लिए विश्व बैंक से मिलने वाले 40 अरब रुपए के फंड को बचाने और शिक्षा को सुचारू रूप से स्कूलों में चलाने हेतु शत -प्रतिशत स्टाफ आ रहा है और बच्चों को कोविड 19 से बचाने हेतु माइक्रोप्लान भी बना रहा है मगर शिक्षकों को कोरोना योद्धा के दायरे में शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि प्रदेश के सचिवालय व मुख्यमंत्री तक पंहुच रहे इस वायरस का मुक़ाबला करने को आगे आ रहे शिक्षक भी खतरे के साये में ही काम करेंगे। इससे पहले भी शिक्षकों ने स्कूलों में संगरोध केंद्रों में सराहनीय सेवाएं दी हैं । ऐसे में उनकी सुरक्षा हेतु 50 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा सरकार द्वारा किया जाना चाहिए, जबकि विद्यार्थियों हेतु भी बीमा कवर ज़रूरी है । हीर ने कहा कि इस महामारी के कारण उपस्थिति, अवकाश व आईसोलेट नियमावली में कई नए प्रावधान जोड़े जाने हैं और स्कूलों में सेनेटाइजर भारी मात्रा में चाहिए, जिसके लिए पर्याप्त फंड आपेक्षित है। ऑनलाइन शिक्षा के साथ-साथ मार्गदर्शन का काम भी शिक्षक कर रहे हैं। हीर ने शिक्षकों व बच्चों की मांग पर स्कूल में रेपिड कोविड टैस्ट करवाने हेतु मोबाइल कोविड टेस्टिंग वाहन या 108 एंबुलेंस की व्यवस्था भी करने की मांग उठाई है जिसे चाईल्ड हेल्पलाइन से जोड़ा जाना चाहिए।