रावमापा भराड़ू के 18 विद्यार्थियों ने बोर्ड की परीक्षा में हासिल की मैरिट

18 students of Ravmapa Bharadu got merit in board examination
रावमापा भराड़ू के 18 विद्यार्थियों ने बोर्ड की परीक्षा में हासिल की मैरिट

उज्जचल हिमाचल। जोगिन्द्रनगर
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा जारी दसवीं की मैरिट सूची में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ू के 18 विद्यार्थियों ने स्थान हासिल कर अपने विद्यालय व माता-पिता का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ेंः मां नैना देवी का आशीर्वाद प्राप्त करके मिलती है वैवाहिक जीवन में सुख शांति

विद्यालय के प्रधानाचार्य पीआर चौहान ने विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि इन 18 विद्यार्थियों ने बोर्ड की मैरिट सूची में स्थान हासिल कर अपने माता-पिता, गुरुजनों, विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस विद्यालय के विद्यार्थी बोर्ड की टॉप टेन की सूची में आने के लिए प्रयासरत रहेंगे। इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य और स्कूल प्रबंधन समिति ने विद्यार्थियों व उनके माता-पिता को बधाई तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।