कुल्लू: चोहकी में 1 किलो 221 ग्राम चरस के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

हिमाचलः पुलिस की गाड़ी को देखकर भागना पड़ा महंगा
charas news pic

उज्जवल हिमाचल। कुल्लू

जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस की टीम आए दिन चरस व हेरोइन की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई कर रही है, ताकि जिला कुल्लू से नशे के कारोबार को खत्म किया जा सके। इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने चोहकी गांव के पास 1 किलो 221 ग्राम चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया ह और दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेपाल का रहने वाला हीरालाल और मलाणा गांव का रहने वाला चंदे राम वहां से गुजर रहा था। पुलिस को दोनों व्यक्तियों के हरकतों पर शक हुआ। शक के आधार पर पुलिस ने दोनों को रोका और उनकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 1 किलो 221 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने तुरंत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि एक आरोपी हीरालाल नेपाल का रहने वाला है और एक चंदे राम मलाणा गांव का रहने वाला है। पुलिस इनसे पूछताछ करने में जुटी हुई है कि वह आखिर कहां से चरस खरीद कर लाए थे और आगे किसी बेचने के लिए जा रहे थे। वहीं, अदालत में पेश कर उनका पुलिस रिमांड भी हासिल किया जाएगा। एसपी ने जिला की जनता से भी आग्रह किया कि अगर उनके आसपास भी इस तरह की नशे की कोई गतिविधि होती है तो वे इस बारे कुल्लू पुलिस को सूचित करें।