जहरीली शराब मामला: कौल सिंह बोले-छोटी मछलियां पकड़ी, मगरमच्छ पकड़ से दूर

उज्जवल। मंडी

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी के सुंदरनगर के सलापड़-कांगू क्षेत्र में जहरीली शराब पीने 7 लोगों की मौत पर कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री कौल सिंह ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है। पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत होना पहली घटना है क्योंकि ऐसी घटना राजनीतिक संरक्षण से ही संभव है।

कौल सिंह ठाकुर ने सरकार व पुलिस पर हमला बोलते हुए कहा कि पुलिस ने जहरीली शराब माफियाओं की छोटी मछलियों को पकड़ा लेकिन बड़े मगरमच्छ को सरकार के संरक्षण के चलते नहीं पकड़ा जा रहा है। कौल सिंह ठाकुर ने कहा है कि पुलिस विभाग तथा आबकारी विभाग से इस जहरीली शराब की जानकारी अछूती नहीं है क्योंकि अपराधी विधायकों की गाड़ियों में घूमते हैं उन्हे राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। राजनीतिक संरक्षण के चलते अपराधियों को पकड़ा नही जा रहा है। जो पकड़े हैं वह छोटी मछलियां है। मगरमच्छ राजनीतिक संरक्षण के चलते पकड़ से बाहर हैं।

कौल सिंह ठाकुर ने सरकार से मांग की है कि जहरीली शराब माफियों की निष्पक्ष जांच के लिए हाईकोर्ट के सिटिंग माननीय न्यायधीशों से करवाई जाए ताकि दूध का दूध और पानी हो सके।