डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में कोरोना से 2 संक्रमितों की मौत

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में अभी तक कोरोना से 236 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतक लोग किसी न किसी बीमारी से ग्रसित पाए गए है। ताजा मामले में शुक्रवार को कोरोना से मैडीकल कॉलेज नेरचौक में बिलासपुर के 58 और कुल्लू के 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बिलासपुर के 58 वर्षीय सोसारी निवासी की मौत हो गई, जो कई गंभीर बीमारियों से भी जूझ रहे थे और कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से शुक्रवार को अंतिम सांस ली।

बताया जा रहा है कि इन्हें बिलासपुर से मैडीकल कॉलेज नेरचौक रैफर किया गया था। वहीं, दूसरे मामले में शुक्रवार सुबह कुल्लू के भुंतर निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति की भी कोरोना से मौत हो गई। सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि शुक्रवार को बिलासपुर के 58 वर्षीय और कुल्लू के 55 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना से मौत हुई है। बता दें कि मंडी जिला में अभी तक कोरोना संक्रमण से 29 लोगों की मौत हो चुकी है और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।