बिग ब्रेकिंग : कांगड़ा में 28 वर्षीय महिला और 7 माह का बच्चा कोरोना पॉजिटिव

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला

जिला कांगड़ा में भी कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं और इसमें एक सात माह का बच्चा भी शामिल है। सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जवाली उपमंडल में यह मामले सामने आए हैं। कुठेड़ क्षेत्र की 28 वर्षीय महिला और उसका सात माह का बेटा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह महिला हाल ही में दिल्ली से लौटी थी और कुठेड़ में ही होम क्वारेंटीन थी।

वहीं डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि महिला 19 मई को दिल्ली से लौटी थी और टैक्सी में उसके साथ कोई नहीं आया था। उन्होंने कहा कि बच्चे और मां दोनों को डाढ स्थित कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है।

जिला कांगड़ा के साथ-साथ प्रदेश में यह पहला मामला है जहां इतनी कम उम्र का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया हो। इससे पहले चंबा जिला के सलूणी उपमंडल में दो वर्षीय बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी।