हिमाचल: पुलिस के हाथ लगी नशे की बड़ी खेप, साढ़े 3 किलो चरस सहित 2 तस्कर गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। सिरमौर

सिरमौर पुलिस ने नशे की एक बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच की जा रही है। पुलिस को यह सफलता गुरुवार की देर रात नाकेबंदी के दौरान मिली है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर रात संगड़ाह के डीएसपी शक्ति सिंह के नेतृत्व में एसआईयू टीम गुप्त सूचना के आधार पर नौहराधार के नजदीक राजगढ़ रोड पर नाकाबंदी की। इसी बीच दौरान एक कार में बैठे 2 व्यक्तियों के कब्जे से 3 किलो 551 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर चरस की खेप को भी कब्जे में ले लिया।

मामले की पुष्टि जिला के एसपी ओमापति जम्वाल ने की है। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति बोगधार व दूसरा व्यक्ति नौहराधार का निवासी हैं। दोनों व्यक्तियों के खिलाफ NDPS Act की धारा 20, 29 के तहत संगड़ाह थाना में मुकदमा दर्ज किया गया।

वहीं, एसपी ने कहा कि ये भी पता लगाया जाएगा कि इन युवकों द्वारा नशे की खेप को कहां से खरीदा गया था। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है।