चार जिला परिषद सदस्यों के लिए 20 प्रत्याशी मैदान में

एसके शर्मा । हमीरपुर

बिझड़ी ब्लाक की 52 पंचायती राज संस्थाओं के लिए होने वाले चुनावों के लिए दाखिल हुए नामांकन की वुधवार को वापसी रखी गई थी। नामांकन के दिन विभिन्न पदों के 189 उम्मीदवारों ने नामांकन वापिस लिए हैं। बिझड़ी ब्लाक के तहत आने वाली ग्राम पंचायत चकमोह के सभी 34 उम्मीदवारों ने अपने अपने नाम वापिस ले लिए हैं। सभी पंचायत चुनाव का वहिष्कार करने का मन बना लिया है। चकमोह पंचायत में प्रधान पद के लिए 8, उपप्रधान के लिए 10 व सात बार्डो के लिए 16 बार्ड पंचों ने नामाकंन किया था। वहीं जिला परिषद के 15 सदस्यों, पंचायत समिति के 5 सदस्यों, प्रधान पद के 36 उम्मीदवारों, उपप्रधान पद के 59 उम्मीदवारों व 74 बार्ड पंचों ने नाम वापिस लिए हैं। पंचायत चुनावों में उत्तरे हुए उम्मीदवारों को चुनाव चिंह आबंटित कर दिए गए हैं। पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया के दौरान 1354 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए अपने नामांकन दाखिल किए थे। जिसमें अब विभिन्न पदों के लिए 1163 उम्मीदवार मैदान में हैं।  जनैहण पंचायत में प्रधान निर्विरोध चुन लिया गया है। जबकि उपप्रधान के लिए चुनाव होगा।
बताते चलें कि बिझड़ी ब्लाक में चार जिला परिषद सदस्यों के लिए 35 नामाकंन भरें गए थे। ब्लाक में 25 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 109 नामाकंन भरे गए थे। वहीं बिझड़ी ब्लाक में 52 प्रधान, 52 उपप्रधान व 306 बार्ड पंच चुने जाएगें। जिसमें 52 ग्राम पंचायतों के लिए प्रधान पदों के लिए 224, उप्रधान पदों के लिए 313 व 306 बार्ड पंचों के लिए 671 नामाकंन पत्र भरे गए थे। जिसमें अंतिम दिन नामाकंन के वापसी के वाद ब्लाक में चार जिला परिषद सदस्यों के लिए 20 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिसमेें दस पुरूष व दस महिलाएं शामिल हैं। बार्ड नं. 11 करेर से 6, बार्ड नं. 12 बिझड़ी से 4, बार्ड नं. 13 बड़सर से 5, व बार्ड नं. 14 दांदडू से 5 जिला परिषद सदस्य मैदान में हैं। बिझड़ी ब्लाक में 25 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 104 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिसमें 46 पुरूष व 58 महिलाएं शामिल हैं। बिझड़ी की 52 पंचायत प्रधान पदों 188 उम्मीदवार, 52 उप प्रधान पदों के लिए 254 उम्मीदवार मैदान में हैं। जबकि 671 बार्ड पंचों में से बार्ड 74 बार्ड पंचों ने नाम वापिस लिया है व कई बार्ड पंच निर्विरोध चुने गए हैं। पंचायत चुनावों के लिए वुधवार को उम्मीदवारों को चुनाव चिंह वितरित कर दिए गए। बिझड़ी ब्लॉक की 52 पंचायतों के चुनाव तीन चरणों में होगें। पहले चरण में 106, दूसरे चरण में 101 व तीसरे चरण में 99 पोलिंग बूथ होंगे।