सैक्टर, पीठासीन और मतदान अधिकारियों को दी निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। हमीरपुर

नगर परिषद हमीरपुर के 11 वार्डों के लिए 10 जनवरी को होने वाले मतदान की सभी तैयारियां तेजी से पूरी की जा रही हैं। मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए नियुक्त किए जाने वाले सैक्टर अधिकारियों, पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों के दूसरे बैच को बुधवार को यहां टाउन हॉल में दूसरा पूर्वाभ्यास करवाया गया है।नगर परिषद हमीरपुर के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान की अध्यक्षता में आयोजित इस दूसरे पूर्वाभ्यास में 40 अधिकारियों को ईवीएम की कार्यप्रणाली और मतदान से संंबंधित अन्य सभी प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

डॉ. चिरंजी लाल चौहान ने बताया कि नगर परिषद हमीरपुर के 11 वार्डों में 10 जनवरी को सुचारू, पारदर्शी, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करवाने के लिए कुल 15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों के लिए नियुक्त 15 मतदान दल 9 जनवरी को ही अपने-अपने केंद्रों के लिए रवाना कर दिए जाएंगे। इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक इंजीनियर विजय चौहान ने अधिकारियों को मतदान संबंधी सामान्य जानकारी एवं तकनीकी पहलुओं से अवगत करवाया। प्रशिक्षण के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग एवं सरकार द्वारा कोविड-19 से संबंधित जारी तमाम दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया गया। पूर्वाभ्यास के दौरान नोडल अधिकारी अरुण कतना, राजेश शर्मा, सुरजीत चौहान और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।