नूरपुर में ज़िला परिषद के 3 वार्डों के लिए 11 प्रत्याशी मैदान में

सभी प्रत्याशी रखें कोविड़-19 प्रोटोकॉल का ध्यान : सुरेंद्र ठाकुर

भूषण शर्मा। नूरपुर

तीन चरणों में जनवरी 17, 19 तथा 21 को होने वाले पंचायत चुनावों के लिए नूरपुर उपमंडल के तहत तीन ज़िला परिषद वार्डों के लिए अब 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत अजमाएंगे। निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने आज बुधवार को इन सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित किए। जिला परिषद के तीन वार्डों के लिए 12 प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किए थे, जिनमें से वार्ड-2 लोहारपुरा से उम्मीदवार कुसुम ने आज नामांकन वापस के दिन अपना पर्चा वापस लिया।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ज़िला परिषद वार्ड दो- लोहारपुरा की अर्पणा देवी को टेलीविज़न तथा बिमला देवी को गैस सिलिंडर चुनाव चिन्ह दिया गया है। उन्होंने बताया कि वार्ड-3 पुंदर के रछपाल सिंह को टेलीविज़न, रविंद्र कुमार को गैस सिलिंडर, जबकि सुरजीत सिंह को बल्लेबाज़ तथा हरदीप सिंह को पुस्तक निशान आबंटित किया गया है।

सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि वार्ड- 6 तलाड़ा से जगदीश सिंह को टेलीविज़न, प्रताप सिंह को गैस सिलिंडर, जबकि बिशंबर दास को बल्लेबाज़, मनीषा कुमारी को पुस्तक तथा सोम राज को टोपी चुनाव चिन्ह जारी किया गया है। उन्होंने सभी प्रत्याशियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनसे कोविड़-19 के तहत निर्धारित नियमों तथा हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने को कहा।