20 लाख करोड़ के पैकेज एक ऐतिहासिक पैकेज : भाजपा

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

भाजपा के संगठनात्मक जिला सुंदरनगर के अध्यक्ष दलीप ठाकुर, जिला महामंत्री ओमप्रकाश नायक और मिडिया प्रभारी सुरेंद्र पाल ने कोरोना महामारी के कारण देश में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए दिए गए 20 लाख करोड़ के पैकेज को ऐतिहासिक करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस पैकेज से न केवल देश में कोरोबार को बढ़ावा मिलेगी अपितु करोड़ों लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का जो आहवान किया है, उसे भी यह पैकेज बल देगा। उन्होंने कहा कि आर्थिक पैकेज में समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए सरकार ने प्रावधान किया है। महामारी के कारण घरों को लौट रहे मजदूरों को रोजगार देने के लिए भी पैकेज में करोड़ों नए दिन मनरेगा के तहत सृजित किए हैं। उन्होंने कोरोना महामारी के खिलाफ जारी अभियान में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों को भी सराहना की।

उन्होंने कहा कि इस विकट परिस्थिति में देश भर में फंसे हिमाचल प्रदेश के लोगों को घर वापस लाने के लिए सरकार ने जो कदम उठाए हैं, वह अपने आप में एक रिकार्ड है। देश के दूर-दराज के राज्यों से हिमाचल के लोगों को वापस लाने के लिए सरकार लगातार केंद्र सरकार के सहयोग से कार्य कर रही है, जिसके कारण सबकी घर वापसी हो रही है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को आडे हाथों लेते हुए कहा कि इस महामारी के मध्य में भी कांग्रेस राजनीति करने में लगी हुई है।

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले कांग्रेस सांसद रामस्वरुप शर्मा की वापसी को लेकर सवाल खड़े कर रही थी, जबकि वह पूरी औपचारिताओं को पूरा कर अपने संसदीय क्षेत्र में दिल्ली से लौटे थे। अब जब कांग्रेस ने नेता बिना औपचारिकता लौट रहे है, तो इनके मुंह बंद हो कर रह गए हैं। उन्होंने कांग्रेस को दोगली राजनीति करने से बाज आने और महामारी में देश और प्रदेश की सरकार को सहयोग करने की नसीहत दी है।