कोरोना की मार: HRTC को नहीं मिल रहीं सवारियां, नालागढ़ डिपो के 20 रूट बंद

सुरेंद्र सिंह सोनी। नालागढ़

कोविड की तीसरी लहर के चलते बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में कोरोना संक्रमण के मामलों में रोजाना बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आए दिन कोरोना के सैंकड़ो मामले बीबीएन में सामने आ रहे हैं, जिसके चलते हर वर्ग के लोगों को खासा नुकसान झेलना पड़ रहा है। वहीं, जिन लोगों की दुकान हो, निजी व्यवसाय हो चाहे सरकारी विभाग हो सभी को कोरोना की तीसरी लहर में मंदी के दौर से गुजर ना पड़़ रहा है। हम बात कर रहे हैं सरकार के परिवहन विभाग की, तो कोविड के चलते बीबीएन में रोजाना बसों को लाखों का घाटा हो रहा है।

वहीं, सवारियां ना मिलने के वजह से विभाग ने कई रूट पर बसों की आवाजाही पर रोक लगा दी है और कई ऐसे रूट भी है जहां पर दिन में एक ही बार बस भेजी जा रही है। वहीं स्कूल कालेज बंद होने से पांच रूट बंद कर दिए गए है। वर्तमान में केवल 152 ही रूटों पर बसें चलाई जा रहे है।

इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए एचआरटीसी नालागढ़ आरएम हरपाल सिंह ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर के चलते विभाग को रोजाना 3 से 4 लाख का घाटा हो रहा है। सवारी ना होने की वजह से विभाग ने 20 रूट बंद कर दिए है। वहीं जब कोरोना महामारी नहीं थी उस दौरान एचआरटीसी की रोजाना की आय तकरीबन आठ से साढ़े आठ लाख रूपए थी, वहीं अब यह घाट कर चार से पांच लाख तक रह गई है।