छात्रों के निलंबन को रद्द करें कुलपति नहीं तो होगा विश्वविद्यालय का घेराव: कौल सिंह ठाकुर

उज्जवल हिमाचल। मंडी

प्रदेश में इन दिनों एनएसयूआई छात्रों के निलंबन का मुद्दा पूरी तरह से गरमाया हुआ है। एनएसयूआई संगठन के छात्रों के निलंबन के बाद एनएसयूआई सहित कांग्रेसी पूरी तरह से उग्र हो गए हैं। मंगलवार को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कौल सिंह ठाकुर ने वीडियो संदेश में विश्वविद्यालय के कुलपति को घेरा है।

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुलपति विश्विद्यालय में संघ के एजेंडे को लागू कर विश्विद्यालय में कार्य रहे हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि कुलपति की नियुक्ति का मामला उच्च न्यायलय में विचाराधीन है। कांग्रेस वरिष्ठ नेता ठाकुर कौल सिंह ने विश्विद्यालय के कुलपति को दो टूक कहा है कि एनएसयूआई के तीन छात्रों के निलंबन की तुरंत बहाली की जाए। कौल ने यह भी कहा कि निलंबन को रद्द नहीं किया तो कांग्रेस सड़कों पर उतर कर विश्वविद्यालय का घेराव करेगी।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कौल सिंह ठाकुरने कहा कि एनएसयूआई के छात्रों ने विश्विद्यालय के कुलपति से अपनी मांगों को लेकर मिले, लेकिन विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा एनएसयूआई के तीन छात्रों को विश्विद्यालय से ही निलंबित कर दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ठाकुर कौल सिंह ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि एनएसयूआई के तीन छात्रों द्वारा अपनी मांग को लेकर कुलपति ने उन्हें निलंबित कर दिया है।