चीन विवाद: हमीरपुर का 21 साल का अंकुश हुआ बॉर्डर पर शहीद 

एस के शर्मा । हमीरपुर 
पंजाब रेजिमेंट में करीब डेढ़ साल पहले हमीरपुर जिला के भोरंज विधानसभा क्षेत्र से कडोहता पंचायत का अंकुश पिछले कल देर रात चाइना बॉर्डर पर हुई झड़प में शहीद हो गया।
बताते चलें कि भारत और चाइना के बीच में बॉर्डर पर लगातार तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है जिसके चलते पिछले कल 20 सैनिक भारत के शहीद हुए थे और अब इसी कड़ी में कल देर रात हुई झड़प में हमीरपुर जिला से जुड़ा अंकुश जोकि 21 साल का युवा शहीद हो गया।
पंचायत प्रधान से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 7:30 बजे अंकुश के घर में लेह से फोन आया कि कल रात हुई झड़प में अंकुश शहीद हो गया है ।बताते चलें कि डेढ़ साल पहले ही अंकुश पंजाब रेजीमेंट में भर्ती हुआ था और उससे पहले उसके दादा और पिता भी पंजाब रेजिमेंट में ही अपनी सेवाएं दे चुके हैं ।
प्रधान वीरेंद्र के अनुसार शहीद की बॉडी अभी लेह में ही है और पहले लेह से उसे बाय एयर चंडीगढ़ लेकर आया जाएगा और चंडीगढ़ से फिर अपने घर के लिए लाएंगे।। उन्होंने बताया कि अभी कोई अगली जानकारी इसको लेकर सेना की तरफ से नहीं दी गई है।