ज्वालामुखी उपमण्डल में शिव सेना ने किया चाइना का बॉयकॉट

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

ज्वालामुखी उपमण्डल में चाइना का बॉयकॉट शुरु हो गया है। इसी को लेकर शिव सेना पंजाब हिमाचल के प्रदेश प्रवक्ता रंजीत धीमान ने स्थानीय लोगो के साथ चाइना देश के खिलाफ रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश प्रवक्ता रंजीत धीमान ने सरकार से आग्रह किया की । अब ये अत्याचार भारत देश सहन नहीं करेगा व लोंगों से आग्रह किया कि कोई भी चाइना का सामान अब इस्तेमाल नही करें। प्रदेश प्रवक्ता के साथ जिला हमीरपुर अध्यक्ष वरुण धीमान, प्रदेश मीडिया प्रभारी दीप माला, ब्लॉक देहरा अध्यक्ष आशीष, उपाध्यक्ष राहुल, कस्तूरी लाल, बुद्धि सिंह, आशा देवी, अंजना, वर्शाली, काजल, सरोज आदि उपस्थित रहे। प्रदेश प्रवक्ता रणजीत धीमान ने कहा कि भारतीयों की शहादत बेकार नही जाएगी।

  • विरोध रैली से किया लोगों को जागरूक
  • भारतीयों की शहादत नही जाएगी व्यर्थ

चीन को अब भारत सरकार सबक सिखाये और मुहं तोड़ उसी की भाषा मे जबाब दे। प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय फौज और चीन के बीच हुई हिंसक झपट में भारत के 20 जवानों के शहीद होने की खबर सुनते ही सभी लोगों में चीन के प्रति भारी आक्रोश व गुस्सा है, चीन ने पहले ही पूरे विश्व को कोरोना जैसी महामारी में झोंक दिया है और अब हिंदुस्तान के बॉर्डर पर चीन आर्मी द्वारा ऐसे हिंसक झड़प से पता लगता है कि वह लद्दाख से लेकर सिक्किम तक बुरी नजर रख रहा है जिस से भारत को सतर्क रहना होगा। प्रवक्ता रणजीत धीमान, जिला अध्यक्ष वरूण कुमार, मीडिया प्रभारी दीपमाला, चेयर मैन सुनीता नाग, ब्लाॅक उपाध्यक्ष राहुल धीमान और लवली धीमान ने कहा की भारत सरकार को इसका मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।