त्रिशूल कैंटीन बड़सर में सामान की बिक्री शुरू

एस के शर्मा। बड़सर

उपमंडल के तहत आने वाली त्रिशूल कैंटीन बड़सर में लॉकडाउन / कफ्र्यू के बाद मंगलवार को शराब व अन्य सामान की बिक्री शुरू हो गई है। कैंटीन मैनेजमैंट ने बहुत अच्छे ढंग से व्यवस्था शुरू की है। कैंटीन में आने वाले ग्राहकों को कोई असुविधा न हो उसके लिए पांच कॉंउटर पर केवल शराब की बिक्री ही जा रही है।

त्रिशूल कैंटीन बड़सर के मैंनेजर डीएस पटियाल ने बताया कि कैंटीन में आने वाले सैनिकों को सोशल डिस्टेंस रखने व मास्क का प्रयोग करने को कहा जा रहा है। उन्होंने सभी भूतपूर्व सैनिक व बीर नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अनुशासन को आगे के लिए बनकार रखें व आपसी दूरी रखकर अपनी बारी का इंतजार करें। उन्होंने कहा कि कोई भी कैंटीन में बिना मास्क के सामान के लिए न आएं, अगर किसी ने मास्क न लगाया होगा तो उसे कैंटीन से सामान नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न हों।