गांव को जोड़ने वाला मार्ग बंद करने पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

लोगों ने डीसी ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन

उज्ज्वल हिमाचल। कुल्लू

गाहर पंचायत घर के समीप सुइरोपा के पास स्थानीय व्यक्ति द्वारा गाहर सड़क को बंद करने पर पंचायत के सैंकड़ों लोगों ने डीसी कार्यालय के बाहर रोष व्यक्त किया। सड़क बंद होने से लोगों व स्कूल जाने वाले छात्रों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने डीसी कुल्लू तोरुल एस. रवीश को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द सड़क बहाल करने की मांग की। पंचायत के स्थानीय निवासियों ताशु देवी, निर्मला देवी, सीता देवी, किरणा, शकुंतला, गहरी देवी, रक्षा देवी, भक्ति देवी व नरेंद्र ने कहा कि वर्ष 2006 में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत इस सड़क का निर्माण किया गया था।

इस दौरान जिन लोगों की जमीन को सड़क निर्माण के कारण नुकसान हो रहा था उन सभी से लिखित तौर पर शपथ पत्र लिया गया था लेकिन अब स्थानीय व्यक्ति द्वारा इस सड़क को बंद कर दिया गया है, जिसके चलते पंचायत के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग उठाई है कि इस समस्या का तुरंत समाधान किया जाए।

ब्यूरो रिपोर्ट कुल्लू

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...