जैनेसिस के 22 छात्र नीट में छाए

नीरज शर्मा। नगरोटा बगवां
देश की अत्यंत प्रतिष्ठित नीट प्रवेश परीक्षा के नतीजों में जैनेसिस कोचिंग संस्थान नगरोटा बगवां के 22 छात्रों ने कामयाबी हासिल करके समूचे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। मिनाक्षी कश्यप ने इस परिणाम के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि जैनेसिस कोचिंग संस्थान के छात्र अनिरुद्ध ने 649 अंक प्राप्त कर संस्थान में शीर्ष मुकाम हासिल किया है। उन्होंने बताया कि शुभम ने 599 अंक, आकर्ष नायक ने 594 अंक, सक्षम नेे 578 अंक, मुस्कान ने 547 अंक, आरुषि व शामली ने 538 अंक, निशांत ने 530 अंक, आंचल राजपूत ने 517 अंक, अभिषेक शर्मा ने 511 अंक, रलित ने 495 अंक, सुरभि 467 अंक, श्रेया ने 453 अंक, सेजल ने 452 अंक, साहिल शर्मा ने 447 अंक, तनिष्का ने 431 अंक, आस्था ने 420 अ ंक, रिया ने 417 अंक, आंचल ने 415 अंक, पंकज शर्मा ने 415 अंक, श्वेता ने 400 अंक, दिक्षा ने 291 अंक प्राप्त कर नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर शानदार प्रदर्शन किया। जैनेसिस के दो अन्य छात्र उदित व नर्मित ने जेई मेन प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर संस्थान व अभिभावकों का नाम रोशन किया। उदित ने 94: अंको के साथ जेई मेन परीक्षा उत्तीर्ण की है। रेनबो ग्रुप ऑफ स्कूल के संस्थापक डॉ. जेआर कश्यप, जैनेसिस की डॉयरेक्टर सुनिता कश्यप व एडमिनिस्टें्रशन मैनेजर मधु चौधरी ने सफल अभ्यार्थियों व अभिभावकों को बच्चों की इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने इस अवसर पर जैनेसिस कोचिंग संस्थान के अनुभवी प्रशिक्षक डॉ. नीरज शर्मा, नितिन गुप्ता, पंकज राणा, व सेंटर हैड विकास सभ्रवाल को भी बधाई दी। और कहा कि यह सब इनकी व बच्चों की कड़ी मेहनत का
ही परिणाम है।