चंबा-तीसा मार्ग पर आल्टो लुढक़ी, 4 की मौत

उज्जवल हिमाचल। चंबा

चंबा-तीसा मार्ग पर कल्हेल के समीप एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिस कारण उसमें सवार अध्यापक समेत चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान शम्मी लाल (चालक) पुत्र हिम्मत सिंह निवासी गांव दिसोट ग्राम पंचायत आयल, कमरदीन निवासी गांव फकड़ोता ग्राम पंचायत कल्हेल सहित सीतो कुमारी व उसके बेटे कमल निवासी गांव बनोट ग्राम पंचायत कल्हेल के रूप में हई है।

शवों को पुलिस द्वारा तीसा अस्पताल ले जाया गया है। पेशे से अध्यापक शम्मी लाल अपनी कार एचपी-44-3983 को लेकर घर से किसी काम को लेकर सुरंगानी की तरफ गया हुआ था। काम होने के बाद दोपहर के समय वह तीसा की तरफ लौट रहा था। इस दौरान जब वह बड़ोह के समीप पहुंचा तो तीन लोगों सीतो, कमल व कमरदीन ने उससे लिफ्ट मांगी।

इसके बाद वह कार लेकर तीसा की ओर बढ़ा, लेकिन जब वह कार लेकर कल्हेल के करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर पहुंचा तो अचानक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी तथा उसमें आग लग गई। कार के खाई में गिरते समय जोरदार आवाज हुई, जिसे सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। उन्होंने देर न करते हुए पुलिस को सूचित किया। साथ ही अपने स्तर पर बचाव कार्य भी शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने कार सवारों को बाहर निकाला।