चकमोह पंचायत में 23 उम्मीदवार मैदान में

चकमोह पंचायत में वार्ड नं. 3 से वार्ड सदस्य रामानंद निर्विरोध चुनें

एसके शर्मा । हमीरपुर
विकास खंड बिझड़ी के तहत आने वाली ग्राम पंचायत चकमोह में प्रधान, उपप्रधान और सात वार्डों के सदस्यों के लिए 7 अप्रैल को चुनाव होगा। चकमोह पंचायत में मतदान सुबह 8 बजे से लेकर 4 बजे तक होगा व उसके बाद मतों की गिनती शुरू हो जाएगी व देर शाम तक नतीजे घोषित कर दिए जाएगें। ग्राम पंचायत चकमोह में नामांकन के दौरान 27 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन किया था। नामांकन वापिस के दिन चकमोह पंचायत में तीन उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापिस लिए हैं। जिसमें प्रधान पद के 2 व उपप्रधान पद के 1 उम्मीदवार ने नामांकन पत्र वापिस लिए हैं। अब पंचायत में 13 उम्मीदवार मैदान में हैं। पंचायत प्रतिनिधियों को चुनाव चिंह आबंटित कर दिए गए। चकमोह पंचायत के वार्ड नं. 3 से वार्ड सदस्य के लिए रामानंद शर्मा ने नामांकन पत्र भरा था व उसे वार्ड नं. 3 से वार्ड सदस्य के लिए  निर्विरोध चुना गया। इसके अलावा दलचेहड़ा पंचायत में वार्ड नं. 4 से वार्ड सदस्य के अनीता कुमारी ने नामांकन पत्र भरा था व उसे वार्ड नं. 4 से वार्ड सदस्य निर्विरोध चुनी गई।
बताते चलें कि विकास खंड बिझड़ी की ग्राम पंचायत चकमोह में ग्रामीणों ने जनवरी माह में हुए चुनाव का बहिष्कार किया था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अस्पताल के लिए दान की गई भूमि को स्वास्थ्य विभाग के नाम नहीं किया गया। अभी हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा भी संज्ञान लिया था, उसी के चलते चकमोह पंचायत में अब 7 अप्रैल का चुनाव होगा। ग्राम पंचायत चकमोह में प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्यों के लिए 23 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिसमें प्रधान पद के लिए 4, उपप्रधान पद के लिए 5 व  6 वार्ड सदस्यों के लिए 14  उम्मीदवारों ने दावेदारी जताई है। चकमोह पंचायत में प्रधान पद के लिए किरण शर्मा, भारती शर्मा, बीना देवी व रीना मैदान में है। उपप्रधान पद के लिए राज कुमार, हरि कृष्ण, जगदीश चंद, रामेश्वर दत्त व समरसेन मैदान में हैं। बार्ड नं. 1 से 3 , बार्ड नं. 2 से 2 , वार्ड नं. 3 से रामानंद शर्मा निर्विरोध चुने गए हैं। वार्ड नं. 4 से 3, वार्ड नं. 5 से 2, वार्ड नं. 6 से 2 व वार्ड नं. 7 से 2 उम्मीदवार मैदान में हैं। अब 7 अप्रैल को पत्ता चलेगा कि कौन कौन जीत हासिल करता है। चकमोह पंचायत एआरओ ने उम्मीदवारों को चुनाव चिंह आबंटित किए गए। चुनाव चिंह मिलते ही उम्मीदवारों ने अपना अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया।
उधर बीडीओ बिझड़ी रमेश ने बताया कि चकमोह पंचायत में तीन उम्मीदवारों ने नामांकन वापिस लिए हैं। उन्होंने कहा कि चकमोह पंचायत में बार्ड नं. 3 से वार्ड सदस्य व दलचेहड़ा पंचायत में बार्ड नं.4 से वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं। उन्होंने कहा कि चकमोह पंचायत में 7 अप्रैल को प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्यों के चुनाव होगा व उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।