कोविड टीकाकरण को लेकर 24 से 27 अगस्त तक चलेगा विशेष अभियान

उमेश भारद्वाज। मंडी

उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने सोमवार को कोविड टीकाकरण को लेकर गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मंडी जिला में शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण को 4 दिन विशेष अभियान चलाने के आदेश दिए। जानकारी देते हुए उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने कहा कि कोविड टीकाकरण को लेकर 24 से 27 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। वैक्सीन से छूटे सभी पात्र लोगों को अगले 4 दिन में कोरोना रोधी टीके की पहली खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है।

  • जिला में अभी तक 90 फीसदी पात्र आबादी का किया जा चुका है टीकाकरण
  • जिला के हर ब्लॉक के लिए स्वास्थ्य विभाग की 18 से 20 टीमें की जाएंगी तैनात
  • वोटर लिस्ट और पेंशनधारकों की लिस्ट से छूटे हुए लाभार्थियों की जाएगी पहचान

अरिंदम चौधरी ने कहा कि पंचायत वार टीकाकरण प्लान के तहत जन भागीदारी तय करने के लिए पंचायत स्तरीय कोविड प्रबंधन समितियों की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ सभी विभागाध्यक्षों को उनके अधीन कर्मचारियों का 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने भी आदेश दिए गए हैं।

सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि जिला में अभी 90 फीसदी पात्र आबादी का टीकाकरण किया जा चुका है और पात्र 8 लाख 6 हजार की आबादी में से 7 लाख 22 हजार से अधिक को पहली डोज दे दी गई है। उन्होंने कहा कि जिला के हर ब्लॉक के लिए स्वास्थ्य विभाग की 18 से 20 टीमें तैनात रहेंगी और वोटर लिस्ट और पेंशनधारकों की लिस्ट से छूटे हुए लाभार्थियों की पहचान की जाएगी।