कृषि विश्‍वविद्यालय पालमपुर के दीक्षांत समारोह में पंहुचे सीएम, 393 विद्यार्थियों को बांटी डिग्री

उज्ज्वल हिमाचल। पालमपुर

हिमाचल प्रदेश कृषि विश्‍वविद्यालय पालमपुर का 16वां दीक्षा समारोह सोमवार को धूमधाम से हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विवि का दीक्षा समारोह करीब तीन साल के बाद हुआ। कोविड-19 महामारी के कारण यह कार्यक्रम आयोजित नहीं हो सका था। कुल 393 विद्यार्थियों को विभिन्न पाठ्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर डिग्रियां दी गईं। राज्‍यपाल व कृषि विवि के कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने समारोह की अध्यक्षता की। पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार अति विशेष, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेः चंबा में बिजली बोर्ड के रिटायर्ड SDO से सात लाख की ठगी

393 विद्यार्थियों को दी डिग्री कृषि विवि की ओर से एक सितंबर 2017 से 31 अगस्त 2018 तक स्नातक, स्नातकोत्तर तथा पीएचडी पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले 393 विद्यार्थियों को डिग्री दी गई। इनमें से 262 स्नातक स्तर के, 110 स्नातकोत्तर स्तर के तथा 21 पीएचडी पाठ्यक्रम पूरा करने वाले विद्यार्थी शामिल हैं।
आठ विद्यार्थियों को मिला स्वर्ण पदक आठ विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। इनमें छह स्नातक पाठ्यक्रम, एक स्नातकोत्तर तथा एक पीएचडी पाठ्यक्रम से संबंधित विद्यार्थी हैं। दीक्षा समारोह में जो अभ्यर्थी भाग नहीं ले पाए। उन्हें अनुपस्थिति में ही उपाधि पत्र प्रदान की गई।