बालिकाओं को मुफ्त में लगाई जाएगी सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन

उमेश भारद्वाज। मंडी

रोटरी क्लब सुंदरनगर सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन 9 से 15 वर्ष की आयु की बालिकाओं को मुफ्त में लगवाने जा रहा है। रोटरी क्लब सुंदरनगर की पूर्व प्रधान सरोज शर्मा ने बताया कि आजकल सर्वाइकल कैंसर की बीमारी बहुत सी औरतों में पाई जा रही है। इसका इलाज बहुत ही महंगा है और कष्टदायक है। इसको लेकर छोटी उम्र की बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन जो काफी महंगी है, उसे रोटरी क्लब मुफ्त में बालिकाओं को लगाएगा।

इससे उन्हें भविष्य में सर्वाइकल कैंसर की संभावना बिलकुल निम्न हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर के विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं ली जा रही हैं और सुंदरनगर की बालिकाएं को पहले आओ और पहले लगाओ पर वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन सुंदरनगर पहुंच चुकी है और उन्हें सिविल अस्पताल में डॉक्टरों को सौंप दिया गया है। कुछ ही दिनों में वैक्सिन लगाने की मुहिम शुरू कर दी जाएगी। इस अवसर पर क्लब के प्रधान रोटेरियन अमित कौशल और डॉ. त्रिलोक शर्मा भी मौजूद रहे।