धार्मिक संस्था के सेवादार ने की थी युवती की हत्या, ग्रामीणों की पत्थरबाजी के बाद आरोपी 24 वर्षीय गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल । गगरेट

ऊना के थाना गगरेट के तहत गांव जाडला कोइड़ी में धार्मिक संस्था का सेवादार हत्या का आरोपी सामने आया है। 24 वर्षीय मंदिर के सेवादार ने 22 साल की युवती की हत्या करके उसकी लाश को मंदिर के ही पीछे एक खेत में गाड़ दिया था।  जमीन में गड़ी युवती की लाश को बाहर निकालते ही ग्रामीण भड़क उठे और हत्या के आरोपी इस सेवादार को उनके हवाले करने की मांग पर अड़ गए। पुलिस ने आरोपी को भीड़ से बचाने के लिए मोर्चाबंदी की लेकिन ग्रामीणों ने मंदिर का मुख्य गेट तोड़कर उसे बाहर निकालने के प्रयास शुरू कर दिए।

इतना ही नहीं इस दौरान पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ जमकर धक्का-मुक्की भी हुई। एक तरफ जहां दरवाजे पर भीड़ युवक को बाहर निकालने की मांग को लेकर अड़ी रही वहीं दूसरी तरफ मंदिर परिसर के बाहर से उस कमरे की खिड़की को तोड़ना भी लोगों ने शुरू कर दिया, जिस कमरे में आरोपी को रखा गया था। मंदिर परिसर में कानून-व्यवस्था बिगड़ती देख और भीड़ को काबू करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया।

एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर समेत डीएसपी हेड क्वार्टर रमाकांत ठाकुर और डीएसपी हरोली अनिल मेहता नजदीकी तमाम पुलिस चौकियों और थानों के पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस के जवानों ने परिस्थिति पर काबू पाया। घटना के दौरान ग्रामीणों ने पत्थरबाजी भी की जिसमें पुलिस जवान और मीडिया कर्मी घायल हो गए। भारी पुलिस बल की तैनाती के बाद पहले युवती के शव को मंदिर परिसर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीँ कुछ देर बाद फिल्मी स्टाइल में पुलिस जवानों की भीड़ के बीच हत्या आरोपी को मंदिर परिसर से बाहर निकाल कर ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि 22 साल की युवती पीजी कॉलेज ऊना में पढ़ाई कर रही थी, जबकि अगले ही माह इस युवती की शादी भी तय की गई थी। मृतक युवती शनिवार बाद दोपहर करीब 1:30 बजे से लापता बताई गई थी। इसकी तलाश उसके परिजन समेत सभी ग्रामवासी कर रहे थे।

इसी बीच संदेह होने पर ग्रामीणों ने मंदिर के 24 वर्षीय सेवादार विकास दुबे से जब कड़ी पूछताछ की तो उसने युवती का शव मंदिर के ही पीछे एक खेत में दफनाए जाने की बात कबूली और इसी से युवती के गुमशुदा होने के इस पूरे मामले का पटाक्षेप हुआ।

एसपी ऊना अर्जितसेन ठाकुर ने बताया कि जाडला कोइड़ी में स्थानीय युवती की हत्या कर शव को मंदिर के ही पीछे खेत में दफनाए जाने की वारदात सामने आई है।

आरंभिक जांच के बाद पुलिस ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी को भीड़ के हवाले किए जाने की मांग पर ग्रामीणों ने कानून व्यवस्था को भंग किया था, लेकिन पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद परिस्थिति पर काबू पा लिया। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हत्या के आरोपी को भी मंदिर परिसर से निकालकर पुलिस की हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना में कुछ पुलिस कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई है।