24 वां राष्ट्रीय मशरूम मेला आयोजित, किसानों ने लिया भाग

उज्जवल हिमाचल। सोलन

सोलन शहर को मशरूम सिटी के नाम से पूरे देश भर में जाना जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी सोलन की मशरूम के कायल है व अक्सर कई मंचो से इसका जिक्र भी करते है। सोलन स्थित चंबाघाट में खुंभ अनुसधान केन्द्र मंे 24 वें राष्ट्रीय खुंभ मेले का आयोजन किया गया। हांलाकि कोरोना के चलते इस मेले को सुक्ष्म रूप में वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया। जिसमें देष भर के एक हजार के करीब किसान वर्चुअल माध्यम से इस मेले से जुडे व नवीनतम जानकारियां वैज्ञानिको से हांसिल की ।

आज ही के दिन 1997 में सोलन शहर को मषरूम सिटी आॅफ इंडियां का दर्जा दिया गया था । तब से लेकर किसानो को मषरूम की नवीनतम तकनीको बारे जानकारियां प्रदान करने व उनके सुझाव लेने के लिए इस मेले को राष्ट्रीय स्तर का मनाया जाता है। हांलाकि इस मरतबा कोरोना के चलते वर्चुअल माध्यम से मेले को मनाया गया । वहीं कुछ स्थानीय किसानो ने इस मेंले में भाग लेकर यहां लगी प्रर्दषनीयों का अवलोकन किया व नवीनतम जानकारियों को जाना ।

खुंभ अनुसंधान केन्द्र चंबाघाट के निदेषक डॉ. वीपी शर्मा ने बताया कि किसानो को मशरूम की नवीनतम जानकारियां प्रदान करने के लिए 1997 से लेकर हर वर्ष इस मेले को राष्ट्रीय स्तर का मनाया जाता है। जिसमें समूचे भारत के किसान भाग लेते थे लेकिन इस बार वर्चुअल माध्यम से देशभर के किसान इस मेले से जुडे व उन्हें मशरूम के क्षेत्र में नवीनतम जानकारियां दी गई । उन्होंने कहा कि इस दौरान लगी प्रर्दषनीयो को भी वर्चुअल माध्यम से देष भर के किसानो को दिखाया गया । उन्होंने कहा कि लोगों को मशरूम की खेती बारे आर्कर्षित करना व नवीनतम जानकारियां देने ही मेले का मूल उद्देश्य है।

वहीं मेले मे उपस्थित किसानों ने इस मेले को लाभकारी बताते हुए कहा कि इस मेले से उन्हें मशरूम की नवीनतम जानकारियों बारे पता लगता है जिस से वह मशरूम की बेहतर खेती कर सकते है।