टैक्स चोरी के आरोप में पकड़ी 28 गाड़ियां, 30 लाख 59 हजार जुर्माना

ज्योति स्याल। ऊना

देव भूमि हिमाचल एक शांत प्रदेश के रूप में जाना जाता है, परंतु यहां टैक्स चोरी इतनी बड़ी मात्रा में हो रहा होगा। यह कोई सोच भी नहीं सकता। यह सब संभव हो पाया है, आबकारी एवं कराधान विभाग की कार्यशैली से जो इतनी बड़ी मात्रा में राजस्व प्राप्त किया गया है। जिला ऊना के उपमंडल गगरेट में आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने एक संयुक्त नाकाबंदी करके 30 लाख 59 हजार राजस्व के रूप में जमा करवाए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आबकारी एवं कराधान विभाग ने पिछले कुछ दिनों से टैक्स चोरी कर रहे लोगों पर अपनी पैनी दृष्टि रखी हुई थी। इसी कड़ी में बीती रात संयुक्त आयुक्त राकेश भरतीय ने अपनी टीम, जिसमें 5 एसटी ई-ऑफिसर अमन सोफ्त, अमित ठाकुर, गणेश शर्मा, दिलीप चंद व रामू और अपने पुलिस के साथ मिलकर गगरेट मुबारिकपुर रोड पर नाकाबंदी की, तो इनपुट सुचनाओं की अपेक्षा कहीं अधिक गाड़ियां टैक्स चोरी करती हुई पाई गई। इन पकड़ी गई गाड़ियों में स्क्रैप लदा हुआ था, जो कि गगरेट क्षेत्र की एक बड़ी फर्म का माल था।

जिनके ई-विल में गड़बड़ी करके टैक्स चोरी किया जा रहा था। टैक्सेशन डिपार्टमेंट में जब इस फर्म की चेकिंग की, तो उसमें बहुत गड़बड़ियां पाई गई। टैक्सेशन डिपार्टमेंट में त्वरित कार्रवाई करते हुए फर्म को 30 लाख 59 हजार जुर्माना लगाया। यह जुर्माना फर्म ने मौके पर ही जमा करवा दिया। इस सारे सामान की मार्केट वैल्यू 84,40,000 आंकी गई। इस संबंध में पुष्टि करते हुए संयुक्त आयुक्त राकेश भरतिया ने बताया थे, ग्रेट क्षेत्र में चल रही एक फर्म की 28 गाड़ियों को ई विल न होने की वजह से यह जुर्माना लगाया गया है विभाग की और से आगे भी यह कार्रवाई जारी है।