स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। साेलन

चुनाव अयोग द्वारा इन दिनों हिमाचल प्रदेश में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत नए व्यस्क हुए मतदातओं को वोट बनाने के लिए प्रेरित करने एंव वोटर कार्ड मे त्रुटियों को ठीक करने बारे लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में उपायुक्त कार्यालय से सोलन जिला के लिए जागरूकता वाहन कार्यकारी उपमंडलाधिकारी एचएस राणा द्वारा रवाना किया गया। पहली जनवरी, 2021 तक जो भी युवा 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेंगे। वह इस बार मतदान में भाग ले सकते हैं।

नए व्यस्क हुए मतदाताओं को वोट बनाने बारे जागरूक करने के लिए जिला सोलन में प्रचार वाहन को रवाना किया गया है, जिससे युवा मतदाता सहित अन्य मतदाताओं को घर-घर जाकर जागरूक किया जाएगा। बात करते हुए कार्यकारी उपमंडलाधिकारी एचएस राणा ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा हिमाचल प्रदेश में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया गया है, जिसके अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।