प्रदेश में कोरोना से स्थिति चिंताजनक: रिकॉर्ड 21 संक्रमितों की मौत

शनिवार को प्रदेशभर में 745 कोरोना पॉजिटिव मामले आए

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

प्रदेश में कोरोना से हालात भयवाह हो जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में शनिवार को रिकॉर्ड 21 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। शनिवार को प्रदेशभर में 745 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इनमें मंडी 144, शिमला 133, कुल्लू 104, कांगड़ा 84, चंबा 52, सिरमौर 20, हमीरपुर 66,  किन्नौर 4, सोलन 63, लाहौल-स्पीति में 11, बिलासपुर 22, ऊना जिले में 42 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। आईजीएमसी में दाखिल आठ मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आयोग में 6 कर्मचारियों के पॉजिटिव पाए जाने पर सचिव ने भी अपनी जांच करवाई थी। शनिवार दोपहर बाद सचिव की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इसके बाद वह होम आइसोलेट हो गए हैं। ऊना जिले के गांव समूर कलां निवासी 26 वर्षीय विवाहिता की कोरोना से टांडा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई।

विवाहिता शुक्रवार को पॉजिटिव पाई गई थी, शनिवार को तबीयत बिगडऩे पर टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। सोलन जिले में कुमारहट्टी निवासी 71 वर्षीय बुजुर्ग की एमएमयू अस्पताल में मौत हो गई। मरीज को सांस लेने में दिक्कत थी। इसके अलावा नालागढ़ के मित्तियाँ निवासी 27 वर्षीय युवक ने कोरोना से पीजीआई में दम तोड़ दिया। कुल्लू उपमंडल की 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला और आनी के 85 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई। कांगड़ा में दो महिलाओं की कोरोना से मौत हो गई है। जिला हमीरपुर की 78 वर्षीय महिला ने टांडा अस्पताल में कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। धर्मशाला के दाडऩू की 50 वर्षीय महिला की धर्मशाला अस्पताल में कोरोना के कारण मौत हो गई।

चंबा में संक्रमण से एक साथ तीन मरीजों की मौत

चंबा जिले में कोरोना संक्रमण से एक साथ तीन मरीजों की मौत हो गई है। अचानक एक साथ तीन मरीजों की मौत से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। मरने वाले तीन मरीजों में दो पुरुष और एक महिला शामिल है। एक मरीज ने टांडा, एक ने चंबा और एक मरीज ने होम आइसोलेशन के दौरान दम तोड़ा है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में शनिवार को तीन महिलाओं की मौत हुई है जिसमें दो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है जबकि एक की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। दो मंडी जिले से संबंधित हैं जबकि तीसरी 39 वर्षीय महिला कुल्लू के शास्त्री नगर की है जिसे नेरचौक लाया गया था लेकिन वार्ड में भर्ती करने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

दो अन्य महिलाएं करसोग व सुंदरनगर की रहने वाली हैं। जिसमें करसोग के बदार बखरोट की 48 वर्षीय महिला को यहां पॉजिटिव आने के बाद शुक्रवार को ही भर्ती किया गया था लेकिन देर रात उसने भी दम तोड़ दिया। इसके अलावा सुंदरनगर के धोधवां भोजपुर निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला की भी सारी वार्ड में मौत हुई है लेकिन इसका आरटीपीसीआर टेस्ट मौत के बाद लिया है जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है।