नेपाली मूल की 28 वर्षीय महिला 3 बच्चों को बिलखता हुआ छोड़ कर अचानक घर से हुई गायब

27 दिन बीत जाने के बावजूद पीड़ित पति के हाथ खाली

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला के बल्ह क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मामले में नेपाली मूल की एक 28 वर्षीय महिला डोलमा अपने 3 बच्चों को बिलखता हुआ छोड़ कर अचानक घर से गायब हो गई है। अभी दो महीने पहले ही लापता महिला का पति आशीष परिवार सहित कांगड़ा के बैजनाथ और उसके बाद लाहुल से मजदूरी के लिए मंडी के बल्ह विकास खंड की ग्राम पंचायत सकरोहा पहुंचा था। लेकिन उसकी पत्नी के अचानक से गायब होने के कारण पूरा गांव सदमे में है। लापता महिला का पति आशीष जब काम से घर लौटा तो उसने अपनी पत्नी को गायब पाया। इसके उपरांत आशीष द्वारा पत्नी को हर जगह ढूंढा गया।

डोलमा को ढूंढने के लिए आशीष ने दिल्ली और नेपाल तक पता कर लिया। लेकिन उसकी पत्नी की जानकारी को लेकर उसके हाथ आजदिन तक 27 दिन बाद भी खाली हैं। वहीं थक हार कर आशीष ने मामले को लेकर पुलिस चौकी गागल में शिकायत दर्ज करवा दी है। मामले में पुलिस द्वारा शिकायतकर्ता पति के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार पीड़ित पति आशीष मूलत नेपाल के सरलाई क्षेत्र का रहने वाला है और अपने परिवार सहित मंडी जिला के बल्ह विकास खंड की ग्राम पंचायत सकरोहा में रहता है।

आशीष की शादी डोलमा से वर्ष 2007 में हुई थी। इससे पूर्व आशीष कांगड़ा जिला के बैजनाथ और लाहुल में मजदूरी का कार्य करता था। बीते 22 अक्तूबर को आशीष जब मजदूरी के कार्य को लेकर घर से बाहर गया हुआ था तो घर पर उसकी पत्नी, बहन और तीन बच्चे मौजूद थे। वहीं दोपहर बाद डोलमा अचानक घर से गायब हो गई और आजदिन इसका कोई पता नहीं चल पाया है। मामले की सूचना आशीष द्वारा पुलिस चौकी गागल को दे दी गई है। पुलिस द्वारा शिकायतकर्ता आशीष के बयान के आधार पर आगामी जांच शुरू कर दी है।