प्राईवेट बस में 8.256 किलोग्राम चरस के साथ 29 वर्षीय युवक गिरफ्तार

29 year old youth arrested with 8.256 kg charas in private bus

उज्जवल हिमाचल। मंडी

देवभूमि हिमाचल नशे की जद में लगातार फंसती जा रही है। बेशक प्रदेश पुलिस द्वारा नशे के काले कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए दिनरात कार्रवाई करने में जुटी हुई है। लेकिन इसके बावजूद नशा तस्करों पर लगाम लगाने में पुलिस सफल नहीं हो पा रही है। ऐसे ही एक मामले में मंडी जिला पुलिस की सदर पुलिस थाना टीम को चरस माफिया के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने प्राईवेट बस में सफर कर एक 29 वर्षीय आरोपी से 8.256 किलोग्राम चरस बरामद की है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद चरस की कीमत 8 लाख रुपए से अधिक आंकी जा रही है। आरोपी द्वारा पुलिस को चकमा देने के लिए चरस को चावल की बोरी में छुपाया गया था। मामले में पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत गिरफ्तार कर आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सदर मंडी की टीम शुक्रवार को यातायात चैकिंग के लिए भ्यूली चौक पर नाकाबंदी पर मौजूद थी। इसी दौरान कुल्लू से मंडी की ओर आ रही कनिका ट्रांसपोर्ट की प्राईवेट बस नंबर एचपी-65-4633 को चैकिंग के लिए पुलिस द्वारा रोका गया।

यह भी पढ़ेंः बेसहारा पशुओं से किसानों की फसलों को बचाने के लिए बनेगी ठोस नीतिः कृषि मंत्री

इसके उपरांत पुलिस टीम द्वारा बस में बैठी सवारियों की चैकिंग के दौरान सीट नंबर-51 पर बैठे युवक रमेश चंद(29) पुत्र भीखसु राम निवासी गांव थलटूखोड़ तहसील पधर जिला मंडी के कब्जे से 8.256 किलोग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी द्वारा बरामद चरस को चावल की बोरी में छुपाया गया था। पुलिस द्वारा आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।

मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आज न्यायालय के समक्ष नियमानुसार पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद ने कहा कि मंडी सदर पुलिस द्वारा चरस की एक बड़ी खेप के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाते हुए चरस लाने के मुख्य स्त्रोत को लेकर भी जांच अमल में लाई जाएगी।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।