संपर्क सड़क मार्गों पर खर्च होंगे 3.50 करोड़ : विधायक

एसके शर्मा। हमीरपुर

अनुसूचित जाति उप योजना के तहत बड़सर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यों पर 3.50 करोड़ रूपए का बजट खर्च किया जाएगा। बड़सर उपमंडल क्षेत्र की विभिन्न सड़क मार्गों के रख रखाब के लिए इस राशि का प्रवाधान किया है। इसे अब लोक निर्माण विभाग के माध्यम से खर्च किया जाएगा। विधायक इंद्रदत लखनपाल ने बड़सर विस क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है।

इस बैठक में विधायक लखनपाल ने अधिकारियों को क्षेत्र में अनुसूचित जाति उप योजना के तहत करोड़ों रूपए से होने बाले विकास कार्यों को शीघ्र-अतिशीघ्र शुरू करने के दिशा-निर्देश दिए हैं। पिछले बजट में पेंडिंग कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने की बात कहीं है। अनुसूचित जाति उप योजना के तहत वर्ष 2020-21 में क्षेत्र के विभिन्न सड़क मार्गों व अन्य विभागों के विकास कार्यों के लिए बजट में 1.13 करोड़ों रूपए का प्रवाधान किया गया है, जबकि 2.37 करोड़ रूपए के अभी पिछले कार्य पेंडिंग पड़े हुए हैं।

बताते चलें कि क्षेत्र में शिक्षा विभाग के विभिन्न विकास कार्यों पर 27 लाख, पशुपालन विभाग बिझड़ी भवन निर्माण पर 7.78 लाख, वन विभाग के अंतर्गत बुंबलू वन खंड आवास पर 15 लाख, आईपीएच विभाग के तहत गुजरेहडा में स्टोरेज टेंक निर्माण के लिए 5 लाख, कन्नड़ में स्टोरेज टेंक निर्माण पर 5 लाख, लोक निर्माण विभाग के तहत समताना शिव मंदिर से गांव टिबू सड़क मार्ग के लिए 5 लाख, एसी बस्ती सठवीं संपर्क सड़क मार्ग के लिए 5 लाख, पुलिया निर्माण लोहारका, ज्योली देवी, पीपल वाला पिंड सहित अन्यों के लिए 10 लाख, बड़सर के साथ लगते संपर्क सड़क मार्गों पर 11 लाख, बड़सर से जिला मुख्यालय सड़क मार्ग पर 6 लाख, मक्कड़ में संपर्क मार्ग के लिए 8.50 लाख स्वीकृत हुए हैं।

संपर्क मार्ग बल्ह-रत्तनू-चोआ-धमानी पर 8.50 लाख, सड़क मार्ग उखली 10 लाख, मुख्य सड़क मार्ग समताना 10 लाख, संपर्क मार्ग भालत 5 लाख, संपर्क मार्ग कठियाना 5 लाख, हरिजन बस्ती ग्राम पंचायत टिप्पर 10 लाख, हरिजन बस्ती ग्राम पंचायत चकमोह एक लाख, संपर्क मार्ग धंगोटा से हरिजन बस्ती 5 लाख, संपर्क मार्ग समताना से हरिजन बस्ती 20 लाख, संपर्क मार्ग हरिजन बस्ती डूगाड 20 लाख, माता वैष्णों देवी चौक से हरिजन बस्ती 30 लाख, संपर्क मार्ग पाहलू 10 लाख रूपए सहित अन्य क्षेत्रों के विभिन्न संपर्क मार्गों पर 1.12 करोड़ रूपए खर्च किया जाएगा।

उधर, बड़सर विस क्षेत्र के विधायक इंद्रदत लखनपाल ने बताया कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र के संपर्क मार्गों के निर्माण व मुरम्मत कार्यों के लिए अनुसूचित जाति उप योजना के तहत 3.50 करोड़ रूपए का बजट में प्रवाधन किया गया है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से इन कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की गई है। अधिकारियों को पिछले पेंडिंग कार्यों व आगामी स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

उधर, लोक निर्माण विभाग बड़सर एसडीओ अनिल शर्मा ने बताया कि बड़सर क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में अनुसूचित जाति उप योजना के तहत संपर्क मार्गों को सुधारने का कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि अधिकतर सड़क मार्गों पर कार्य प्रगृति पर है। इस वर्ष के लिए स्वीकृत कार्यों को भी शीघ्र ही शुरु किया जाएगा।