शव वाहनों के साथ फोटो खिंचवाते नजर आए भाजपा नेता, कांग्रेस ने की निंदा

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

मध्यप्रदेश के भोपाल में भाजपा उपाध्यक्ष आलोक शर्मा फोटोशूट के चक्कर में विवादों में घिर गए हैं। भाजपा नेता ने छह शव वाहन उपलब्ध कराए, लेकिन उससे पहले फोटो खिंचवा कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। कोरोना के इस भयानक दौर में स्वास्थ्य महकमे पर गहरा असर पड़ा है और देश की स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा गई हैं। देश के कई हिस्सों से ऑक्सीजन, कोविड बिस्तर, कोरोना की दवा और शव वाहनों की कमी जैसी खबरें आ रही हैं। वहीं मध्यप्रदेश के भाजपा उपाध्यक्ष आलोक शर्मा शव वाहनों के साथ फोटोशूट करवाने को लेकर विवादों में घिर गए हैं। 

मामला कुछ यूं है कि सोमवार को प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष आलोक शर्मा ने राजधानी भोपाल के लिए छह शव वाहनों की सुविधा उपलब्ध करवाई, लेकिन इससे पहले वो एक बड़ी गलती कर बैठे, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर घेर लिया गया। आलोक शर्मा ने शव वाहनों की सुपुर्दगी से पहले वाहनों के साथ एक फोटो खिंचवा लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने के बाद ही आलोक शर्मा को कई लोगों ने घेरा और इसके बाद बवाल मच गया। शव वाहनों के साथ तस्वीर शेयर कर आलोक शर्मा ने ट्वीट किया कि इस संकट की घड़ी में हमें एक दूसरे की मदद करनी चाहिए और इन्ही भावनाओं को आत्मसात करते हुए भोपाल के हमीदिया, 1250, एम्स, चिरायु, पीपुल्स और जेके अस्पतालों में शव वाहनों की कमी को देखते हुए छह शव वाहनों की व्यवस्था की है जो कि निशुल्क उपलब्ध कराए गए हैं।

इस पर कांग्रेस ने आलोक शर्मा को घेरते हुए आरोप लगाया कि इस फोटोशूट की वजह से शव वाहनों को रोका गया। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि शर्म करो बेशर्मों। इंदौर में ऑक्सीजन के टैंकर को घंटों रोककर भाजपा नेताओ ने खूब फोटो बाजी की और अब भोपाल में भाजपा के पूर्व महापौर आलोक शर्मा शव वाहनो के साथ फोटोबाजी कर रहे हैं। उन्होने आगे लिखा कि आपदा में भी अवसर-फोटोबाजी।