अलग-अलग मामलों में चिट्टा व चरस सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

उज्ज्वल हिमाचल। बिलासपुर

बिलासपुर सदर थाना पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में चिट्टे व चरस के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में खारसी पुलिस चौकी के पास एक कार से 9 मिलीग्राम चिट्टा पकड़ा गया है। इस कार में 2 युवक सवार थे। जिनमें से एक छकोह व दूसरा मलोथी गांव निवासी है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम क्षेत्र की गश्त पर थी व पुलिस टीम ने इस कार में बैठे युवकों से जब साधारण पूछताछ की तो ये दोनों युवक घबरा गए जिस पर पुलिस ने तलाशी ली तो यह चिट्टा मिला। आरोपी के खिलाफ बरमाणा थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

यह भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री ने धर्म और जातिवाद को सत्ता के लिए बनाया हथियार: पूर्व महासचिव राजेश

दूसरे मामले में सदर थाना प्रभारी रूपलाल कथारिया की अगुवाई में पुलिस टीम ने बोलेरो गाड़ी चला रहे व्यक्ति से 204 ग्राम चरस पकड़ी  है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम यातायात चैकिंग पर थी। इस टीम ने कंदरौर स्कूल के पास ट्रैफिक नाका लगाया हुआ था। इस दौरान भटोली-मल्यावर से एक व्यक्ति बोलेरो गाड़ी लेकर आया। पुलिस टीम ने उसे रोका व गाड़ी के कागजात दिखाने के लिए कहा, जिस पर चालक घबरा गया। पुलिस ने जब शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से चरस बरामद हुई। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने दोनों मामलों की पुष्टि की है।

ब्यूरो रिपोर्ट बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें