उपमंडल के अलग-अलग क्षेत्राें में 3 अग्निकांड, लाखाें का नुकसान

एसके शर्मा। हमीरपुर

उपमंडल बड़सर के अलग-अलग क्षेत्रों में अग्निकांड की तीन घटनाएं सामने आई हैं। पहले मामले में उसनाड कलां में एक गौशाला के दो कमरे जल कर राख हो गए। रात करीब अढ़ाई बजे फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कार्यवाही शुरू की। पूरी कार्यवाही सुबह 7 बजे तक चली है। इस दौरान पीड़ित परिवार का करीब एक लाख के नुकसान का आंकलन किया गया है, जबकि भैंस को बचा लिया गया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

दूसरे मामले में पेट्रोल पंप सोहारी के पास जंगल में लगी आग को फायर ब्रिगेड नें तुरंत कार्यवाही करते हुए काबू कर लिया। इसके अलावा तीसरे मामले में दबड़याना गांव के रत्न चंद की घास की गड्डियां जलकर खाख हो गई। फायर चौकी इंचार्ज रत्न चंद शर्मा के अनुसार अग्निशमन विभाग को जैसे ही आग लगी होने की सूचना मिलती है, तुरंत
एक्शन लिया जाता है। विभाग की टीम नें तीनों घटना स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाकर बड़ा नुकसान होने से बचा लिया।