नेरचौक में 3 और संक्रमितों ने तोड़ा दम, अब तक 565 मौतें

कुल्लू, हमीरपुर और मंडी के मरीजों की मौत

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार मौत के मामलों में इजाफा होता जा रहा है। इससे सरकार और प्रशासन चिंतित हैं। जहां सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलो को लेकर सख्ती बढ़ाने की बात कही है तो वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमित लगातार मर रहे हैं। ताजा मामले में बुधवार को लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना संक्रमण से 3 लोगों की मौत हो गई। मृतक कुल्लू, हमीरपुर और मंडी जिला से तालुक रखते है।

जानकारी देते हुए सीएमओ मंडी डॉ देवेंद्र शर्मा ने बताया कि 68 वर्षीय कुल्लू जिला के गांव कोठी डाकघर पलचान का रहने वाला था जिसे 24 नवंबर को कोरोना संक्रमित होने के बाद नेरचौक मेडिकल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। वहीं हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर-3 के 47 वर्षीय व्यक्ति को 25 नवंबर को कोविड अस्पताल नेरचौक में भर्ती किया गया था और मंडी जिला के जोगिंद्रनगर के रहने वाले 80 वर्षीय व्यक्ति को 20 नवंबर को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती किया गया था जिसने बुधवार सुबह अंतिम सांस ली। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवार को सूचित कर दिया गया है और इनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

  • कांगड़ा में सबसे ज्यादा 110 मौतें दर्ज

बता दे की मंडी जिला में कोरोना से मृतकों का आंकड़ा 73, बिलासपुर 16, चंबा 30, हमीरपुर 23, कांगड़ा 110, किन्नौर 11, कुल्लू 62, लाहुल स्पीति 9, शिमला 141, सिरमौर 21, सोलन 48 और ऊना में 21 लोगो की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 565 हो गया है जो सरकार के लिए चिंता का विषय है।