9 माह बाद पर्यटकों के लिए खुली पाैंग झील

दौलत चौहान। जवाली

जिला कांगड़ा के अंतर्गत पौंग झील 9 माह के बाद पर्यटकों के घूमने के लिए खुल गई है। इस झील को कोविड-19 के कारण बंद कर दिया गया था। अब लगातार पर्यटकों का आना शुरू हो गया है। पिछले 5 दिनों में करीब 150 से अधिक पर्यटक पौंग झील में झील के सुंदर नजारे व प्रवासी पक्षियों को देखने के लिए आ चुके हैं। करीब रोजाना 30 से 35 पर्यटक आ रहे हैं। वन्य प्राणी विभाग द्वारा मेन गेट पर हर पर्यटक का रजिस्ट्रेशन किया जाता है तथा थर्मल स्कैनर के अलावा पूरी जानकारी ली जाती है।

बिना मास्क किसी भी पर्यटक को आगे नहीं जाने दिया जाता है। उधर, वन्य प्राणी विभाग द्वारा पर्यटकों के लिए अब ई टॉयलेट वाटर एटीएम कूलर की सुविधा भी उपलब्ध करवा दी गई है। इसके अलावा बैटरी से चलने वाला बाइक 7 सवारियों गाड़ी के अलावा पर्यटकों को अब 18 साइकिलाें की सुविधाएं भी उपलब्ध करवा दी गईं हैं।

पर्यटक को झील के किनारे जाने के लिए विभाग के इस बैटरी से चलने वाली गाड़ी के द्वारा किराया देकर ले जाया जाएगा। लोकल मोटर बोट का किराया 1000 तथा रेसर के टापू में जाना हो तो 3000 किराया मोटर बोट का देना होगा। उधर, पौंग झील में अब तक करीब 50 प्रजातियों के 20,000 से अधिक प्रवासी पक्षी पौंग झील में दस्तक दे चुके हैं तथा इन प्रवासी पक्षियों की संख्या मे रोज लगातार हजारों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।