बद्दी में आए 3 करोना पॉजिटिव के नए मामले

विधायक और पूर्व विधायक की रिपोर्ट आई नेगेटिव

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, वीरवार सुबह जिला सोलन के बद्दी क्षेत्र मे कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं। जानकारी के मुताबिक जो 3 करोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, उनमें से मां-बेटा जो कि रामशहर के रहने वाले बताए गए हैं, वे कुछ दिन पहले दिल्ली से बद्दी पहुंचे थे और इन्हें बद्दी सनसिटी मार्ग पर स्थित इंडोर स्टेडियम इंस्टीट्यूशनल कोरेंटिन सेंटर में रखा गया था। जिन दोनों की रिपोर्ट आज सुबह पॉजिटिव पाई गई है।

इस महिला और बच्चे के अतिरिक्त कोरेंटिन सेंटर में 11 और लोग रह रहे हैं। वहीं, जो तीसरी प्रवासी महिला जो करोना पॉजिटिव आई है, जो कि कुछ दिन पहले पिकअप गाड़ी से बिना पास बनाएं बद्दी पहुंची थी और पिछले कई दिनों से हाउसिंग बोर्ड फेस वन मल्होत्रा क्लीनिक के साथ चाय की दुकान में रह रही थी, जो कि खुद बद्दी सीएचसी में जाकर 26 तारीख को अपना करोना टेस्ट करवा कर आए थे, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव पाई गई है।

संपर्क में आये लोगों की स्वास्थ्य विभाग कर रहा पहचान
वहीं, प्रशासन प्रवासी महिला के संपर्क में आए लोगों की जानकारी इकट्ठा कर रही है। फिलहाल लगभग उसके परिवार के 7 लोग हैं, जिनमें से 2 बच्चे भी शामिल है, जो कि महिला के सीधे संपर्क में आए हैं। उनके प्रशासन द्वारा सैंपल लिए जा रहे हैं। वहीं, चौंकाने वाली बात तो यह है की जो महिला करोना संक्रमित पाई गई है, वे जिस दुकान में रह रही बताई जा रही है। उस दुकान से रोजाना उसका ससुर दर्जनों दुकानों पर चाय देने जाता है, जिससे आसपास के दुकानदारों और उनके संपर्क में आए लोगों में भय का माहौल है।

क्या कहते हैं एसडीएम
मामले पर जानकारी देते हुए एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देशटा ने बताया कि बद्दी इंस्टीट्यूशनल कोरेंटिन सेंटर में एक महिला और उसका बेटा जो कि कुछ दिन पहले दिल्ली से आए हैं, जो कि उपमंडल नालागढ़ की रामशहर पंचायत के रहने वाले हैं और जो प्रवासी महिला पॉजिटिव आई है, उसके संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं और एहतियात के तौर पर जहां यह प्रवासी महिला रह रही थी, उसके आसपास के क्षेत्र को दमकल विभाग की मदद से सैनिटाइज करवाया जा रहा है और एरिया को सील भी करवाया जा रहा है।

विधायक और पूर्व विधायक की रिपोर्ट आई नेगेटिव
कुछ दिन पहले मानपुरा कोरेंटिन सेंटर में जो पांच लोग करोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिनके संपर्क मे आने के कारण दून विधायक और नालागढ़ के पूर्व विधायक को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था, जिनके करोना सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद दून वे नालागढ़ की जनता ने राहत की सांस ली है।