बिना अनुमति दिल्ली से ट्रक में पहुंच गया परिवार

पंचायत प्रधान के पुलिस में दर्ज करवाई एफआईआर

पूजा शांडिल्य। ऊना

जिला मुख्यालय से सटे रामपुर में एक दंपति के दो बच्चों को साथ लेकर बिना पास एवं अनुमति के पहुंचने का मामला सामने आया है। रामपुर पंचायत के प्रधान कुलदीप चंद ने मामले के संबंध में पुलिस को सूचना देकर एफआईआर दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रधान कुलदीप चंद ने बताया की हरोली उपमंडल के पालकवाह गांव का निवासी अश्विनी कुमार अपनी पत्नी पूनम एवं दो बच्चों पारस व तानिया को साथ लेकर रेड जोन दिल्ली से एक ट्रक में बैठकर बिना किसी पास या अनुमति के पहले संतोषगढ़ कस्बा पहुंए गए और फिर उसके बाद रामपुर स्थित अपने ससुराल के घर में पैदल ही आ पहुंचा। मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने पंचायत को अवगत करवाया। जिसके बाद पंचायत ने पुलिस को मामले की जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की। डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक कुमार वर्मा ने बताया की पुलिस ने मामले के संबंध में आईपीसी की धारा 188, 269, 270 और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 51 में केस दर्ज करके आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है।